BHOPAL. प्रदेश में 27 जुलाई को 170 जनपद पंचायत (Janpad Panchayat) अध्यक्ष और उपाध्यक्षों (President and Vice-Presidents) के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान कई जगहों पर जमकर विवाद देखने को मिला। कहीं पर तोड़फोड़ हुई तो कहीं लाठीचार्ज तक की नौबत आ गई। कहीं कहीं तो पद के दावेदार सुरक्षा घेरे में आते हुए दिखाई दिए। लेकिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (कांग्रेस ) दोनों अपने समर्थित उम्मीदवारों के जीत का दावा कर रहे हैं।
वीडियो देखें..
बीजेपी का 121 अध्यक्षों की जीत का दावा
जनपद अध्यक्ष के चुनाव के लिए कई दिनों पहले ही जोड़ तोड़ शुरू हो गई थी। सदस्यों को पर्यटन पर भेज दिया गया था। और चुनाव के दिन जब लौटे तो कुछ सदस्य बाउंसर्स के साथ पहुंचे। बावजूद इसके कई जगह बवाल हुआ। अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों का दावा है कि उनके समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है। बीजेपी ने दावा किया कि 170 जनपद पंचायतों में 121 बीजेपी समर्थित अध्यक्ष बने हैं जिनमें कई तो निर्विरोध शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देकर विकास के कामों में जुटने का आहवान किया।
कांग्रेस ने किया 89 अध्यक्षों की जीत का दावा
चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप भी लगाए। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने उनके कई समर्थित सदस्यों को वोटिंग तक नहीं करने दी। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने प्रशासनिक मशीनरी का इस्तेमाल किया है। उनके कई अध्यक्षों को बीजेपी अपना बता रही है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा (KK Mishra) ने दावा किया कि जनपद पंचायतों में 89 अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित हैं।