भोपाल. महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कांग्रेस ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) ने प्रदेश कांग्रेस दफ्तर (PCC) में गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि शिवराज मुझे बूढ़ा बताते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे जहां चाहें, मुझसे कैसी भी रेस लगा सकते हैं। मैं हर रेस के लिए तैयार हूं। कोविड की जांच कराने मैं विदेश गया था। ये भी दिखाया फेफड़े (Lungs) ठीक हैं या नहीं। कहीं मेरा दिमाग तो खराब नहीं हो रहा।
केवल गांधी जिंदाबाद से नहीं चलेगा
गांधी जयंती के मौके पर कमलनाथ ने ये भी कहा कि केवल महात्मा गांधी अमर रहें नारा लगाने से नहीं चलेगा। उनका दिखाया रास्ता अमर रहना चाहिए। आज लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हम जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हैं, लेकिन जय किसान कहते समय हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। हमारा मुकाबला किसी दल से नहीं है। हम भविष्य बचाने के लिए ये लड़ाई लड़ रहे हैं।
कमलनाथ के बयान पर बीजेपी
कमलनाथ जी के रेस वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का बयान सामने आया। शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी पहले कांग्रेस में चल रही रेस को देख लें। गांधी परिवार के साथ जो रेस लगी हुई है, वरिष्ठ नेताओं को उस पर ध्यान देना चाहिए।