कटनी में टनल हादसे का रेस्क्यू जारी, 9 मजदूर दबे थे, 7 को बचाया गया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कटनी में टनल हादसे का रेस्क्यू जारी, 9 मजदूर दबे थे, 7 को बचाया गया

कटनी. यहां के स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल (Tunnel of Narmada Valley Project) धंस गई है। ये हादसा बरगी के दाएं तट पर नहर के लिए बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल के निर्माण के दौरान 12 फरवरी की शाम 7.30 बजे हुआ। हादसे में 9 मजदूर दब गए। इनमें से अब तक 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाकी दो लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है।





मौके पर रात को ही बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडे समेत अफसर पहुंच गए थे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कटनी से SDRF की टीम पहुंच गईं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा और अन्य आला अधिकारी भी वल्लभ भवन (मंत्रालय) में सिचुएशन रूम से बचाव कार्य को मॉनिटर कर रहे हैं। राजौरा ने कमांडर श्वेता गुप्ता और रेस्क्यू में लगे कर्मचारियों से लाइव बातचीत की।







Rajora



घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम का सदस्य। मंत्रालय में मौजूद ACS राजेश राजौरा बचाव अभियान की जानकारी ले रहे हैं।







घायलों के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर: कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगाई गई है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल और कटनी जिला अस्पताल तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, ताकि मजदूरों को निकालकर जल्द ही अस्पताल पहुंचाया जा सके।





ये 9 लोग फंसे थे



1. मोनीदास कोल (31), निवासी- बड़कुर ग्राम, चितरंगी, सिंगरौली, मध्य प्रदेश मो. 8269794691 



2. दीपक कोल (35), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला, मो. 8959038437



3. नर्मदा कोल (40), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली



4. विजय  कोल (35), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली



5. इंद्रमणि कोल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली



6. नंदकुमार यादव, निवासी- नोडिहवा, चितरंगी, सिंगरौली



7. मोतीलाल कोल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, सिंगरौली



8. गोरेलाल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, सिंगरौली



9. रवि- नागपुर का सुपरवाइजर



शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN आईएएस राजेश राजौरा MP मप्र मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश rescue operation Katni कटनी MP CM Home Department गृह विभाग बचाव अभियान Narmada Valley Project Tunnel IAS Rajesh Rajora नर्मदा घाटी परियोजना