कटनी. यहां के स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल (Tunnel of Narmada Valley Project) धंस गई है। ये हादसा बरगी के दाएं तट पर नहर के लिए बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल के निर्माण के दौरान 12 फरवरी की शाम 7.30 बजे हुआ। हादसे में 9 मजदूर दब गए। इनमें से अब तक 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाकी दो लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है।
मौके पर रात को ही बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडे समेत अफसर पहुंच गए थे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कटनी से SDRF की टीम पहुंच गईं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा और अन्य आला अधिकारी भी वल्लभ भवन (मंत्रालय) में सिचुएशन रूम से बचाव कार्य को मॉनिटर कर रहे हैं। राजौरा ने कमांडर श्वेता गुप्ता और रेस्क्यू में लगे कर्मचारियों से लाइव बातचीत की।
घायलों के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर: कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगाई गई है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल और कटनी जिला अस्पताल तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, ताकि मजदूरों को निकालकर जल्द ही अस्पताल पहुंचाया जा सके।
ये 9 लोग फंसे थे
1. मोनीदास कोल (31), निवासी- बड़कुर ग्राम, चितरंगी, सिंगरौली, मध्य प्रदेश मो. 8269794691
2. दीपक कोल (35), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला, मो. 8959038437
3. नर्मदा कोल (40), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली
4. विजय कोल (35), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली
5. इंद्रमणि कोल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, जिला सिंगरौली
6. नंदकुमार यादव, निवासी- नोडिहवा, चितरंगी, सिंगरौली
7. मोतीलाल कोल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, सिंगरौली
8. गोरेलाल (30), निवासी- ग्राम बड़कुर, चितरंगी, सिंगरौली
9. रवि- नागपुर का सुपरवाइजर