कटनी: पुलिस ने प्रेमियों की मंदिर में शादी कराई, गिफ्ट दिए; नाराज माता-पिता को भी मनाया

author-image
एडिट
New Update
कटनी: पुलिस ने प्रेमियों की मंदिर में शादी कराई, गिफ्ट दिए; नाराज माता-पिता को भी मनाया

कटनी. प्रेमियों को अभी भी कई दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। कई बार माता-पिता भी शादी न कराने की जिद पर अड़ जाते हैं। कटनी के बड़वारा में पुलिस का सुकून देने वाला चेहरे देखने को मिला। यहां पुलिस ने दो प्रेमियों की मंदिर में बाकायदा रीति-रिवाज से शादी कराई और गिफ्ट देकर विदा किया।

ये है मामला

बड़वारा थाने में रेणु चौधरी शिकायत लेकर आई कि परिजन उसकी पसंद के लड़के विनोद चौधरी से शादी करने की रजामंदी नहीं दे रहे। बड़वारा थाना प्रभारी (TI) अंकित मिश्रा ने बताया कि शनिवार यानी 21 अगस्त को सिजहनी गांव की रहने वाली रेणु चौधरी माता-पिता की रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी। रेणु की मार्कशीट के आधार पर उसकी उम्र 18 साल 6 महीने निकली। उसने बताया कि मैं शाहनगर (पन्ना) निवासी विनोद चौधरी (24) से प्यार करती हूं। टीआई अंकित ने कटनी एसपी मयंक अवस्थी से सलाह ली। एसपी ने कहा कि लड़का-लड़की के माता-पिता को बुलाकर समझाने को कहा। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी की अनुमति दे दी।

थाने के सामने स्थित मंदिर में ही शादी हुई

पुलिस ने बड़वारा थाने के सामने स्थित हनुमान मंदिर में रेणु और विनोद की शादी कराई। शादी में बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह समेत पुलिस महकमा भी मौजूद था। शादी के बाद पुलिस की तरफ से लड़की को बर्तन, वर-वधू को कपड़े, गहने भी दिए गए। पुलिस ने ही मेहमानों के लिए खाने की भी व्यवस्था की। 

boy मंजूरी girl MP शादी की परमिशन माता-पिता police Marriage शादी कराई arrange parents पुलिस The Sootr मध्यप्रदेश कटनी बड़वारा Katni
Advertisment