फरीद शेख, KHARGONE. यहां अंजनगांव के पास डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया। घटना 26 अक्टूबर सुबह की है। इसमें एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 23 से ज्यादा ग्रामीणों के झुलसने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को जिला अस्पताल पहुंचाया। भीकनगांव और खरगोन के फायर फाइटर्स की मदद से आग बुझाई गई ।
कलेक्टर और एसपी अस्पताल में पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्म सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों से जानकारी के बाद मीडिया से कलेक्टर पुरुषोत्तम ने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर घायलों को इंदौर भेजने की तैयारी है। बीपीसीएल कंपनी को सूचित कर दिया गया है। जो ज्यादा घायल हुए हैं, उन्हें इंदौर रैफर किया जाएगा।
जब टैंकर में धमाका हुआ, तब आसपास लोग जमा थे
टैंकर ब्लास्ट होने की घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगाव के पास मोड़ पर हुई। घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच घटना बताई जा रही है। घटना के बाद जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो थोड़ी देर बाद ही टैंकर ब्लास्ट हो गया। इससे बड़ी संख्या में लोग में घायल हो गए।
No comment yet
मध्यप्रदेश में कल से काम नहीं करेंगे परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, 5 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल
भोपाल में हिन्दू लड़की ने मुस्लिम से की शादी; सांसद ने समझाया, केरल स्टोरी भी दिखाई, नहीं मानी, परिजनों का आरोप- ब्रेनवॉश किया
इंदौर ईडी ने भूमाफिया मद्दा की ली गिरफ्तारी, कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया, जमीन धोखाधड़ी में पहले से ही जेल में बंद था
इंदौर में शिव-कैलाश के बातचीत के वीडियो की राजनीतिक गलियारों में चर्चा, विजयवर्गीय बोले- हर बात बताने की नहीं होती
इंदौर में नेताओं ने सीएम से की शिकायत, बोले- सुनते नहीं अधिकारी, मेयर-MIC से लेकर BJP के छोटे पदाधिकारी सबसे ज्यादा दुखी