CM बोले- MP में दंगाइयों की कोई जगह नहीं;गोली लगने से जख्मी SP से नरोत्तम की बात

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
CM बोले- MP में दंगाइयों की कोई जगह नहीं;गोली लगने से जख्मी SP से नरोत्तम की बात

भोपाल. खरगोन में रामनवमीं के जुलूस पर पथराव और दो पक्षों में टकराव के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 11 अप्रैल को खरगोन की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दंगाइयों बख्शा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है। 



वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एसपी के पैर में गोली लगी है, वे घायल हैं। पुलिस के 6 जवान भी घायल हैं। एक अन्य शिवम शुक्ला के सिर में चोट है। खरगोन और सेंधवा में फिलहाल हालात ठीक हैं। 




— TheSootr (@TheSootr) April 11, 2022



गृह मंत्री ने जख्मी एसपी से बात की



नरोत्तम मिश्रा ने खरगोन हिंसा में घायल हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी से वीडियो कॉल पर बात की। उन्हें अपना ध्यान रखने को भी कहा। 




— TheSootr (@TheSootr) April 11, 2022

 


शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN मप्र मुख्यमंत्री Khargone खरगोन पथराव MP CM जुलूस Ram Navmi रामनवमीं Community Conflict MP Govt Action Juloos सामुदायिक झड़प मप्र सरकार एक्शन