/sootr/media/post_banners/59b7489adf33bc9d36954b3b91d8597fc1da808cfb8ac35000d48358e2670c8e.jpeg)
भोपाल. खरगोन में रामनवमीं के जुलूस पर पथराव और दो पक्षों में टकराव के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 11 अप्रैल को खरगोन की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दंगाइयों बख्शा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है।
वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एसपी के पैर में गोली लगी है, वे घायल हैं। पुलिस के 6 जवान भी घायल हैं। एक अन्य शिवम शुक्ला के सिर में चोट है। खरगोन और सेंधवा में फिलहाल हालात ठीक हैं।
नरोत्तम ने कहा- SP के पैर में गोली लगी है, घायल हैं
पुलिस के 6 जवान भी जख्मी है
एक अन्य शिवम शुक्ला के सिर में चोट है
खरगोन और सेंधवा में स्थिति सामान्य है।@drnarottammisrapic.twitter.com/hJZEfNeg2g
— TheSootr (@TheSootr) April 11, 2022
गृह मंत्री ने जख्मी एसपी से बात की
नरोत्तम मिश्रा ने खरगोन हिंसा में घायल हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी से वीडियो कॉल पर बात की। उन्हें अपना ध्यान रखने को भी कहा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉल करके खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी का हाल जाना, रविवार को राम नवमी पर हिंसा के दौरान एसपी को पैर में गोली लगी थी@drnarottammisra@PROJSKhargone@CollecterK@khargonepolice1#khargone#MadhyaPradesh#KhargoneRiotpic.twitter.com/P6D5AX78bi
— TheSootr (@TheSootr) April 11, 2022