2 पूर्व IAS में जमीन विवाद: एक की पत्नी बोलीं- गेट तोड़ा; अफसर बोले- परिवार झगड़ालू

author-image
एडिट
New Update
2 पूर्व IAS में जमीन विवाद: एक की पत्नी बोलीं- गेट तोड़ा; अफसर बोले- परिवार झगड़ालू

भोपाल. यहां 2 रिटायर्ड IAS ऑफिसर्स के बीच 8 फीट जमीन के टुकड़े को लेकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। मामला थाने तक पहुंच गया। रातीबड़ थाना प्रभारी (TI) सुधेश तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच (Investigation) जारी है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।रिटायर्ड आईएएस सभाजीत यादव और बी. राजगोपाल नायडू के बीच विवाद हुआ। रातीबड़ इलाके में दोनों की जमीनें आसपास लगी हैं।

बहू-बेटी पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश

सभाजीत की पत्नी शोभना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 अक्टूबर (बुधवार) की सुबह 9 बजे जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी. राजगोपाल नायडू (Retd IAS), निवेदिता नायडू (कमाडेंट, 25 बटालियन), सत्यनारायण नायडू और बीएस राव बिना नंबर की JCB लेकर पहुंचे। इसके बाद गेट, एक पिलर जेसीबी से तुड़वा दिया। 8 फीट सड़क भी जेसीबी से खुदवा दी। दोपहर में बीआर नायडू की पत्नी जमुना किचन के पास मौजूद सड़क तोड़ने लगीं। मेरी बेटी अनुश्री और बहू मेघा ने रोकने की कोशिश की। इस पर जेसीबी चालक रवि ने उन पर मशीन चढ़ाने की कोशिश की।

नायडू बोले- यादव का खानदान झगड़ालू

भोपाल के चूनाभट्टी स्थित कम्फर्ट शालेट में रहने वाले बी. राजगोपाल नायडू ने पुलिस को बताया कि मेरी सेवनियां गांव में जमीन है। जमीन पत्नी जमुना और दो बेटियों (ज्योति, निवेदिता) के नाम पर है। जमीन के पास ही सभाजीत यादव रहते हैं। यादव ने मेरी जमीन पर किचन बना लिया। यही नहीं, बेटी निवेदिता पर जमीन बेचने के लिए यादव ने दबाव बनाया। जब इनकार कर दिया, तो उसके खिलाफ झूठी शिकायत करने लगे।

नायडू ने ये भी कहा कि सभाजीत और उनकी पत्नी झगड़ालू हैं। बात-बात पर विवाद करते हैं। 7 सितंबर को जमीनी विवाद को लेकर शिकायत टीटी नगर तहसीलदार से की गई थी। 28 सितंबर को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (T&CP) ने निर्माण कार्य का मुआयना किया। निर्माण नहीं करा सकूं, इसलिए यादव झूठी शिकायत कर रहे हैं। मुझे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। नायडू के बेटी निवेदिता और दामाद रजत सकलेचा आईपीएस हैं। इस समय बेटी भोपाल में एसएएफ में कमांडेंट है, दामाद रजत गुना में SAF में हैं।

जमीन विवाद राजगोपाल नायडू सभाजीत यादव दो पूर्व IAS MP मध्य प्रदेश के दो पूर्व अफसरों में बवाल Gate broke Ones wifes allegation land dispute 2 former IAS जेसीबी The Sootr jcb