शहडोल. दिवंगत चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (CDS) रहे बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह ने सरकार पर अपनी जमीन हथियाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर यशवर्धन सिंह ने फेसबुक पर बाकायदा पोस्ट भी लिखा है। मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) जो फ्लाईओवर के लिए जो निर्माण कर रहा है, वो यशवर्धन की पैतृक जमीन से होकर गुजर रहा है। उनका आरोप है कि जितनी जमीन अधिग्रहित (Aquire एक्वायर) की जानी थी, इसके अतिरिक्त 3 मीटर ज्यादा कब्जा कर लिया। इस बारे में उन्होंने शहडोल कलेक्टर से दरख्वास्त भी की थी। कलेक्टर ने कहा कि हम इस बारे में MPRDC से बात करेंगे। यशवर्धन ने ये भी कहा कि कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ये है यशवर्धन की फेसबुक पोस्ट
यशवर्धन ने लिखा- जिस दिन जीजाजी General Bipin Rawat व जिज्जी Madhulika Rawat का अग्नि संस्कार (10 दिसंबर) किया जा रहा था, उसी वक्त मौके का फायदा उठाते हुए भारत सरकार के आदेशानुसार शहडोल (मप्र) स्थित हमारे निज निवास के परिसर से बिना भूमि अधिग्रहण किये अवैध रूप से समाधियों को नष्ट कर व पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही हमारे किसी हस्तक्षेप पर स्थानीय पुलिस को भी हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है। न्याय की दरकार....।
नरोत्तम ने दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यशवर्धन जी की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट मेरे संज्ञान में आई है। मैंने इस विषय में एसपी शहडोल से बातचीत कर निर्देश दिए हैं कि पूरा मामला मेरी जानकारी में लाए बिना पुलिस किसी भी तरह का कोई कदम उनके या उनके परिवार के खिलाफ नहीं उठाए।
अगर पुलिस द्वारा किसी भी तरह का पूर्वाग्रह इस मामले में बरता गया है और किसी भी तरह की अवैधानिक कार्यवाही को प्रश्रय दिया है तो मैं खुद पूरे मामले को देखूगा और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube