भोपाल/नई दिल्ली. दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह ने सरकार पर अवैध कब्जे को लेकर आरोप लगाया था। इसको लेकर उन्होंने फेसबुक पोस्ट भी लिखी। अब शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने मामले पर पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि हाईवे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के लिए यशवर्धन को 2.14 करोड़ का मुआवजा दे दिया गया है।
क्या बोलीं कलेक्टर?
कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि 2015 में ग्राम सोहागपुर में बुढ़ार में बनने वाले हाईवे के लिए यशवर्धन सिंह की जमीन का अर्जन (Acquirement) किया था। 2016 में उन्हें 0.838 हेक्टेयर का 2 करोड़ 14 लाख 77 हजार 88 रुपए का मुआवजा दिया गया। इनके हाईवे के बारे में एक स्लिप रोड है, 0.056 हेक्टेयर के एक्वायरमेंट के लिए नोटिफिकेशन हो चुका है।
मैंने खुद यशवर्धन सिंह जी से बात की थी। उनसे समाधि के संबंध में बात की। समाधि विस्थापित (Displace) हो चुकी है, उस जगह के ऊपर से रोड बन रही है। काफी आगे की स्टेज तक रोड का काम शुरू हो चुका है। वो पेड़ों का इश्यू बता रहे हैं कि उसका कुछ मुआवजा उन्हें नहीं मिला। वकील के जरिए उन्होंने उसे SDM कोर्ट में रिप्रेजेंट भी कर दिया है। इस पर भी हम नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। उस तरफ की रोड का काम रोक दिया गया है। हमने उनसे कहा है कि जब वे दिल्ली से आएंगे तो उनकी हर बात सुनकर निराकरण किया जाएगा।
यशवर्धन सिंह क्या बोले?
यशवर्धन सिंह ने कहा कि हम लोग 10 दिसंबर को जीजाजी बिपिन रावत और मेरी बहन मधूलिका की अंतिम यात्रा में हम लोग बराड़ चौक जा रहे थे। तभी एक फोन आया। इसमें बताया गया कि जो जमीन आपके निज निवास राजा बाग के बगल से जो हाईवे निकल रहा है, उस पर उनको शासन द्वारा आदेशित किया गया है। इसमें बिना किसी नोटिफिकेशन, बिना किसी मुआवजे के वो हमारी जमीन को एक्वायर कर रहे हैं।
हमने उनसे कहा कि जब तक आप मुआवजा नहीं देंगे, तब हमारी जमीन कैसे ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आदेश मिला है कि रोड का काम तुरंत चालू करें। अगर आपके या आपके किसी प्रतिनिधि की तरफ से व्यवधान डाला जाता है तो सोहागपुर के थानेदार को आपके या प्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। ये सुनकर हम अचरज में रह गए। इस दुख की घड़ी में जब हमारे जीजाजी, दीदी दुनिया में नहीं रह गए, उनका आशीर्वाद नहीं रह गया, ऐसे में शासन-प्रशासन को क्या जल्दी थी कि बिना मुआवजा, बिना नोटिफिकेशन दिए जमीन को एक्वायर किया जाए। अभी भी दिल्ली में सीडीएस हाउस में ही हूं, इसका उन्हें क्या फायदा मिलेगा? इसको लेकर मैंने फेसबुक पर न्याय की दरकार की बात भी लिखी है।
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी अवधेश गोस्वामी ने कहा कि इस संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है। इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी निर्देश दिए हैं। लिहाजा पुलिस की तरफ से कोई भी कार्यवाही प्रस्तावित नहीं है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube