BHOPAL. कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में भोपाल नगर निगम के विकास का रोडमैप बताया गया है। बीजेपी ने वादा किया है कि यदि नगर सरकार उसकी बनी तो शहर की कॉलोनियों में बल्क कनेक्शन की जगह हर घर में नल कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा भोपाल को सफाई में नंबर वन बनाने का वादा भी किया गया है। बीजेपी के संकल्प पत्र में 22 बिंदु शामिल किए गए है। बीजेपी कार्यालय में 4 जुलाई को ये संकल्प पत्र जारी किया गया।
बीजेपी का दावा कांग्रेस पर भारी बीजेपी का संकल्प पत्र
इस दौरान बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार मालती राय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भारी पड़ेगा। कांग्रेस सरकार में कमलनाथ जब सत्ता में थे तो उन्होने शहर के लिए कोई काम नहीं किया, लेकिन बीजेपी शहर के विकास के लिए काम करेगी। मालती राय ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में भोपाल के विकास का पूरा रोडमैप दिया है।
संकल्प पत्र के 13 मुख्य बिंदु
1. भोपाल में राजा भोज संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।
2. रानी कमलापति महल का पुरातत्व विभाग के सहयोग से कायाकल्प किया जाएगा और हर साल रानी कमलापति महोत्सव मनाया जाएगा
3. छोटे तालाब से खटलापुर तक स्टील केबल स्टे ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
4. निजी कालोनियों में बल्क नल कनेक्शन की जगह व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिया जाएगा।
5. शहर में पानी पाइप लाइन में लीकेज रोकने स्काडा तकनीक अपनाई जाएगी।
6. कवर्ड मीट मार्केट का निर्माण किया जाएगा।
7. पुरानी नवबहार सब्जी मंडी की जमीन पर फल, फूल, सब्जी की आधुनिक मंडी का निर्माण किया जाएगा।
8. भोपाल को वाटर प्लस शहर बनाने के लिए सुनियोजित काम किया जाएगा।
9. लोक परिवहन को मजबूत करने सीएनजी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
10. पर्यावरण की दृष्टि से शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए ट्री सर्वे कराकर सुनियोजित रूप से पौधरोपण किया जाएगा।
11. भोपाल की नगर निगम की सभी इमारतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।
12. सोलर सिस्टम लगाने पर लोगों को संपत्ति कर में रियायत दी जाएगी।
13. भोपाल को स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर बनाया जाएगा।