अंकुश मौर्य, BHOPAL. नगरीय निकाय चुनाव (MP Local Body Election) में बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दोनों ही दलों में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। बीजेपी में जुआ, सट्टा किंग के नाम से पहचाने वाले बाबू मस्तान की पत्नी मसर्रत को वार्ड 40 और कुख्यात बदमाश और जिलाबदर रहे भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंकी भदौरिया को वार्ड 44 से टिकट दिया था, जिस पर जमकर विवाद हुआ। बीजेपी में अंतर्कलह के साथ कांग्रेस ने भी इसे मुद्दा बना लिया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों प्रत्याशियों के टिकट काटने की घोषणा कर दी। सूत्रों का कहना हैं कि बाबू मस्तान और पिंकी भदौरिया चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के करीबी हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बागियों को दी हिदायत... का बड़ा बयान...
अगर नामांकन भरा है तो वापस ले लें, वरना होगी बड़ी कार्रवाई @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4MP @BJP4India #vdsharma #namankan pic.twitter.com/VKUVeknYMj
— TheSootr (@TheSootr) June 20, 2022
6 वार्डों के प्रत्याशियों का ऐलान
बीजेपी ने भोपाल के 6 वार्डों के प्रत्याशियों के टिकट होल्ड किए थे। 20 जून को उनके नामों का भी ऐलान कर दिया। वार्ड 20 से पूजा शर्मा, 28 से किशन सूर्यवंशी, 29 से राजेंद्र राठौर, 46 से आशाराम शर्मा, 57 से सुरेंद्र बाडिका और 66 से संतोष शर्मा को टिकट दिया गया है। वार्ड 49 का टिकट बदलकर बाबूलाल यादव को दे दिया गया।
वीडियो देखें
बीजेपी ने बदले 10 से ज्यादा चेहरे
बीजेपी नामांकन जमा होने के बाद अब तक करीब एक दर्जन चेहरों को बदल चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा तीन-तीन प्रत्याशी भोपाल और उज्जैन के बदले गए हैं। बीजेपी की प्रदेश स्तरीय अपील समिति के प्रमुख भगवान दास सबनानी के मुताबिक, नगरीय निकायों के संबंध में अब तक 50 से ज्यादा अपीलों की सुनवाई कर निराकरण किया गया है। इनमें कार्यकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत पर विभिन्न कारणों से इंदौर के दो, भोपाल के 3, उज्जैन के 3, सागर, सिंगरौली व रीवा के एक-एक प्रत्याशी बदले गए हैं। अपील समिति अभी भी कई मामलों पर सुनवाई कर रही है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष का नामांकन रद्द
नामांकन की स्क्रूटनी के दौरान भोपाल जिला कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। कांग्रेस के दो अधिकृत प्रत्याशियों और एक संभावित का नामांकन रद्द हो गया है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और पूर्व पार्षद संतोष कसाना को कांग्रेस ने वार्ड 29 से प्रत्याशी बनाया था। उनका नामांकन रद्द हो गया। वहीं, वार्ड 31 से राज सिंह रजनी का नामांकन रद्द हो गया। वार्ड 28 से राहुल जाधव को कांग्रेस का संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा था, लेकिन नामांकन रद्द होने की वजह से वे रेस से बाहर हो गए। उनका जाति प्रमाण पत्र महाराष्ट्र से बना हुआ है।
अब सिर्फ 4 टिकट मांग रही युवा कांग्रेस
85 में से एक भी टिकट नहीं दिए जाने से भोपाल जिले की युवा कांग्रेस के नेता खासे निराश और नाराज है। लिहाजा वे जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को टिकट की मांग लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बंगले पहुंचे। जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि अब युवा कांग्रेस सिर्फ 4 टिकटों की मांग कर रही है। नरेंद्र यादव वार्ड 34, अहमद अकबर खान वार्ड 41, नितिका लोकेंद्र शर्मा 24, हुमैद शकील के लिए वार्ड 78 से टिकट मांग रहे है।