अंकुश मौर्य, Bhopal. राजधानी भोपाल में बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद घमासान मच गया है। टिकट वितरण से दोनों ही दलों के कार्यकर्ता और नेता नाराज नजर आ रहे हैं। लिहाजा इस्तीफों का दौर शुरु हो गया हैं। कांग्रेस में तो रातोंरात सूची बदले जाने के आरोप लग रहे हैं। 17 जून देर रात सूची जारी होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके बाद 18 जून को दर्जनभर से ज्यादा पूर्व पार्षदों और नेताओं ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इसी विरोध को देखते हुए अब कमलनाथ ने संदेश भी जारी कर दिया है। वहीं, बीजेपी में भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं।
रातों-रात बदल गई सूची
कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के गुट पर सूची बदलने का आरोप लगा रहा है। 18 जून की रात पचौरी गुट के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। नाराज नेताओं का साफतौर पर कहना है कि जिन नामों पर सहमति बन गई थी या जिन लोगों को टिकट दिए जाने की सिफारिश की गई थी, उनके नाम सूची से गायब हैं। ऐन वक्त पर ऐसे लोगों की सिफारिश पर टिकट बांट दिए गए, जिन लोगों ने हमेशा पार्टी को नुकसान पहुंचाया। 2018 के विधानसभा चुनाव में नरेला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह चौहान ने खुलकर अपनी बात रखी।
कमलनाथ बोले- निराश होने की जरूरत नहीं, मैं आपके साथ
राजधानी के साथ ही प्रदेशभर से विरोध के स्वर उठ रहे हैं। लिहाजा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश की है। उन्होंने संदेश जारी करते हुए कहा, ‘हमारे प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव चल रहे हैं। आप सभी अपने-अपने शहरों और गांवों में लगातर जनसेवा करते आ रहे हैं और कुछ साथी चुनाव लड़ने की इच्छा भी रखते हैं। आप जानते हैं कि चुनाव में किसी एक साथी को ही उम्मीदवार बनाया जा सकता है। पार्टी से उम्मीदवार नहीं बन पाये साथियों को निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है । मैं आपके साथ हूं। आपकी आवाज बनकर आपके भविष्य के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा।’
कमलनाथ ने ये भी कहा- ‘चुनाव में उम्मीदवार तो हमेशा एक साथी होता है परंतु चुनाव प्रत्येक कार्यकर्ता लड़ता है और जीतता है । आपकी जीत, पार्टी की जीत होती है। नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। अब समय जनता और कांग्रेस के महागठबंधन को मजबूत करने का है। अब समय जनता के बीच अपनी बात रखने का है। आप मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलिए। हम मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। मैं अपील करता हूँ कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता पूरी ताकत से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव लड़े। यह लड़ाई भाजपा के जंगलराज के खिलाफ है। हम जनता के साथ मिलकर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इस लड़ाई में कांग्रेस की जीत पर मुहर आपको लगवानी है। आप सभी मेरी ताकत हैं। मुझे आप पर भरोसा हैं। हम जरूर जीतेंगे।’