हार से सबकः MP में निकाय चुनाव से पहले BJP कार्यकर्ताओं को मिलेगा दीनदयाल का ‘पॉवर’

author-image
एडिट
New Update
हार से सबकः MP में निकाय चुनाव से पहले BJP कार्यकर्ताओं को मिलेगा दीनदयाल का ‘पॉवर’

भोपाल. बीजेपी की शिवराज सरकार प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले पार्टी के लाखों मैदानी कार्यकर्ताओं की पूछ-परख बढ़ाने के लिए उन्हें दीनदयाल अंत्योदय समिति में एडजस्ट करने जा रही है। यह कदम 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के कारणों से सबक लेकर उठाया जा रहा है। 2018 में हार के बाद कराए गए सर्वे में यह बात प्रमुखता से सामने आई थी कि सरकार में पार्टी के मैदानी कार्यकर्ताओं को अहमियत नहीं दी जाती। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी पूछ परख खत्म हो जाती है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का महत्व बढ़ाने के लिए सरकार में बड़े स्तर पर जन समितियां गठित करने की तैयारी की जा रही है।

सीएम और प्रभारी मंत्री को सदस्य बनाने का अधिकार 

प्रदेश में पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक दीनदयाल अंत्योदय समितियों के गठन के लिए आर्थिक, योजना एवं सांख्यिकी विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर 52, जिला स्तर पर 31, शहरों में 21, ब्लॉक स्तर पर 21, नगर पंचायत में 11 और प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जाने वाली जनसमितियों में 11 सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य स्तर की समिति के लिए सदस्य के नामों का चयन खुद मुख्यमंत्री करेंगे। जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक की समिति में सदस्यों को नामित करने का अधिकारी प्रभारी मंत्री को दिया गया है। 

एसी फर्स्ट क्लास में सफर कर सकेंगे राज्य स्तरीय समिति के सदस्य 

राज्य स्तरीय समिति की बैठक साल में दो बार होगी। वहीं जिला से ग्राम पंचायत स्तर की जन समितियों की बैठक हर माह होगी। राज्य समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सदस्यों को ए-क्लास अफसर के समान यात्रा भत्ता मिलेगा यानी वे ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास कोच से लेकर हवाई जहाज में सरकारी खर्च पर यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह जिला स्तरीय समिति के सदस्यों को सेकंड क्लास अफसर के समान यात्रा भत्ता दिया जाएगा। यानी ये अफसर भी ट्रेन के फर्स्ट एसी क्लास में सफर कर सकेंगे। 

सरकार के सामाजिक कार्यक्रमों में होगी सहभागिता 

सरकार का मानना है कि उसके सामाजिक और जनहित से जुड़े कार्यक्रमों के सुचारु संचालन के लिए आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम के अधीन ये जन समितियां पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक गठित की जा रही हैं।

इस तरह बनेंगी दीनदयाल अंत्योदय समितियां

राज्य स्तरीय समिति में कुल 52 सदस्य होंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री नामांकित करेंगे। जिला, विकासखण्ड, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत समितियों में सदस्यों का नामांकन संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे। प्रदेश में 52 जिला स्तरीय समितियां बनेंगी। प्रत्येक समिति में 31 सदस्य होंगे। इस तरह से जिला समितियों में 1612 सदस्य नामांकित किए जाएंगे। प्रदेश में 313 विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित होंगी। प्रत्येक समिति में 21 सदस्य होंगे, इस तरह से विकासखण्ड समितियों में 6573 सदस्य नामांकित किए जाएंगे। प्रदेश में 16 नगर निगम स्तरीय समिति बनाई जाएंगी। प्रत्येक समिति में 21 सदस्य होंगे। इस तरह से नगर निगम समितियों में 336 सदस्य नामांकित किए जाएंगे।  

समितियों में सदस्य बनेंगे करीब 3 लाख कार्यकर्ता

प्रदेश में 100 नगर पालिका स्तरीय समितियों का गठन होगा। प्रत्येक समिति में 11 सदस्य होंगे। इस तरह से नगर पालिका समितियों में 1100 सदस्य शामिल किए जाएंगे। प्रदेश में 291 नगर पंचायत स्तरीय समितियां बनेंगी। प्रत्येक समिति में 11 सदस्य होंगे। इस तरह से नगर पंचायत समितियों में 3201 सदस्य नामांकित होंगे। 
प्रदेश में 23, 912 ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों का गठन होगा। प्रत्येक समिति में 11 सदस्य होंगे। इस तरह से ग्राम पंचायत समितियों में 2 लाख 63 हजार 32 सदस्य शामिल किए जाएंगे। प्रदेश में कुल 24,685 समितियों का गठन होगा। इन समितियों में बीजेपी के करीब 2 लाख 75 हजार 906 सदस्य नामित किए जाएंगे। 

Madhya Pradesh MP The Sootr SHIVRAJ GOVT. Local Body Election BJP Workers Decide part of deedayal antyodaya Samiti