New Update
/sootr/media/post_banners/082a1ef1496d26b386bd0d86e01e0e58f70ceef4388ec5efc5bd869ce8a8d8b7.jpeg)
GWALIOR: यहां नगर निगम में 57 साल बाद शहर को कांग्रेस की मेयर मिली। कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार ने बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा को 28 हजार 555 वोटों से हराया। 66 वार्ड में बीजेपी 36 तो कांग्रेस को 21 में जीत मिली। अन्य 9 वार्ड में जीते। परिषद में बीजेपी का बहुमत है, लिहाजा अध्यक्ष भी बीजेपी का ही होगा।