संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर नगर निगम चुनाव में बीजेपी को एकतरफा भारी जीत मिली है। 32 राउंड में 11.17 लाख वोटों की पूरी गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को 5 लाख 92 हजार 519 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के खाते में 4 लाख 59 हजार 627 वोट गए। पुष्यमित्र 1 लाख 32 हजार 957 वोटों से जीत गए। मेयर का सीधे चुनाव होने के बाद यह तीसरी सबसे बडी जीत है। 2015 में बीजेपी की मालिनी गौड़ 2.46 लाख से, 1999 में कैलाश विजयवर्गीय 1.54 लाख वोटों से जीते थे। कुल 85 पार्षदों में से बीजेपी के पास 64 पार्षद आए, जो 2015 के चुनाव से एक कम है। वहीं, कांग्रेस के पास 19 पार्षद आए, जो बीते चुनाव से 4 ज्यादा हैं। निर्दलियों के खाते में दो पार्षद वार्ड दो व 38 ही आए।
बीजेपी को शुरू से अंत तक लीड
राउंड एक से लेकर 32वें राउंड तक बीजेपी ने कहीं भी मुड़कर नहीं देखा। पहले राउंड में केवल 1700 वोटें की लीड मिली थी, लेकिन इसके बाद औसतन हर वार्ड में छह हजार की लीड लेकर बीजेपी आगे बढ़ती गई। आखिर में भारी जीत हासिल हुई।
कांग्रेस अपनी विधानसभा में हारी, कैलाश-रमेश का गढ़ विधानसभा 2 भी ढहा
विधानसभावार नतीजों को देखें तो यह कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और राउ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के साथ ही बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला के गढ़ विधानसभा दो और बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया की विधानसभा पांच इन सभी के लिए चिंता वाला भी रहा। शुक्ला विधानसभा चुनाव साढे़ आठ हजार वोट से जीते थे और उन्हें इस बार भी यहां से 20 हजार की लीड की उम्मीद थी, लेकिन इसका उलटा हुआ, कांग्रेस इतने ही वोट से पिछड़ गई।
राउ में तो और बुरी हालत हुई। यहां बीजेपी को 30 हजार से ज्यादा वोट की लीड मिली। वहीं, बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के गढ़ में बीजेपी को मात्र 41 हजार की लीड मिली, जो हर बार 70 हजार होती थी। विधानसभा पांच इकलौती विधानसभा रही, जहां से कांग्रेस को लीड मिली, यहां से पांच हजार से अधिक वोट से बीजेपी हारी। विधानसभा तीन में जहां कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विधायक हैं, वे करीब चार हजार वोट से लीड दिलाने में कामयाब रहे। सबसे ज्यादा लीड विधानसभा चार से मालिनी गौड़ ने दिलवाई, यह करीब 40 हजार की लीड रही।
कई बडे़ नाम हार गए
पार्षदों में कई लोगों की हार चौंकाने वाली रही, इसमें सबसे बडा नाम चंदू शिंदे का रहा, जो कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक हैं, वार्ड 22 से यहां जेल में बंद राजू भदौरिया ने 1760 वोट से हराया। मंत्री उषा ठाकुर के खास संतोष गौर हार गए, वार्ड एक से कांग्रेस के गोलू अग्निहोत्री की पत्नी प्रीति भी चुनाव हार गई। कांग्रेस के नेता ललित जैन की बहू दीपिका जैन, कृपाशंकर शुक्ला की पोती भी चुनाव हार गई। बीजेपी के मुन्नालाल यादव रीकाउंटिंग में जीत हासिल कर सके।
सबसे बड़ी और छोटी जीत
सबसे बड़ी जीत वार्ड 83 से बीजेपी के कमल लड्डा की (8886 वोट) रही, सबसे छोटी जीत हार कांग्रेस के छोटे यादव की वार्ड 51 से (136 वोट) रही, उन्हें बीजेपी के मलखान कटारिया ने हराया।
85 वार्ड, कहां से कौन जीता (64 बीजेपी, 19 कांग्रेस और दो निर्दलीय जीते)
1- महेश चौधरी बीजेपी
2- रफीक खान निर्दलीय
3- शिखा दुबे बीजेपी
4- बरखा मालू बीजेपी
5- निरंजन चौहान बीजेपी
6- संध्या यादव बीजेपी
7- भावना मिश्रा बीजेपी
8- रुखसाना दस्तक कांग्रेस
9- राहुल जायसवाल बीजेपी
10- विनितिका यादव कांग्रेस
11- कमल वाघेला बीजेपी
12- सीमा डाबी बीजेपी
13- पराग कौशल बीजेपी
14- अश्विनी शुक्ला बीजेपी
15- ममता सुनेर कांग्रेस
16- सोनाली धारकर बीजेपी
17- शिवम यादव कांग्रेस
18- सोनाली परमार बीजेपी
19- संध्या जैसवाल बीजेपी
20- यश्सवी पटेल कांग्रेस
21- चिंटू चौकसे कांग्रेस
22- राजू भदौरिया कांग्रेस
23- विनिता मौर्य कांग्रेस
24- जीतू यादव बीजेपी
25- सुनीता चोखंडे बीजेपी
26- लालबहादुर वर्मा बीजेपी
27- मुन्नाला यादव बीजेपी
28- ज्योति पंवार बीजेपी
29- पूजा पाटीदार बीजेपी
30- मनीषा गगोरे बीजेपी
31- बालमुकुंद सोनी बीजेपी
32- राजेंद्र राठौर बीजेपी
33- मनोज मिश्रा बीजेपी
34- सीमा चौधरी बीजेपी
35- राकेश सोलंकी बीजेपी
36- सुरेश कुरवाडे बीजेपी
37- संगीता जोशी बीजेपी
38- जमीला उसमान पटेल निर्दलीय
39- रूबीना इकबाल खान कांग्रेस
40- पुष्पेंद्र पाटीदार बीजेपी
41- प्रणव मंडल बीजेपी
42- मुद्रा शास्त्री बीजेपी
43- सुनीता सोनगरा बीजेपी
44- निशा देवलिया बीजेपी
45- सोनाली मीमरोट कांग्रेस
46- शेफु आकाश वर्मा कांग्रेस
47- नंदकिशोर पहाडिया बीजेपी
48- विजयलक्ष्मी गौहर बीजेपी
49- राजेश उदावत बीजेपी
50- राजीव जैन बीजेपी
51- मलखान कटारिया बीजेपी
52- सावित्री चौधरी कांग्रेस
53- फौजिया शेख अलीम कांग्रेस़
54- महेश बसवाल बीजेपी
55- पंखुडी डोसी बीजेपी
56- गजानन गावडे बीजेपी
57- सुरेश टाकलकर बीजेपी
58- अनवर कादरी कांग्रेस
59- रूपाली पेंडारकर बीजेपी
60- सुनेहरा अंसाफ अंसारी कांग्रेस
61- भावना चौधरी बीजेपी
62- रूपा दिनेश पांडे बीजेपी
63- मृदुल अग्रवाल बीजेपी
64- मनीष शर्मा बीजेपी
65- कमलेश कालरा बीजेपी
66- कंचन गिदवानी बीजेपी
67- प्रिया दांगी बीजेपी
68- आयाज बेग कांग्रेस
69- मीता राठौर बीजेपी
70- भरत रघुवंशी बीजेपी
71- हरप्रीत कौर लूथरा बीजेपी
72- योगेश गेंदर बीजेपी
73- शाहीन सादिक खान कांग्रेस़
74- सुनीता हार्डिया बीजेपी
75- कुणाल सोलंकी कांग्रेस
76- सीमा सोलंकी कांग्रेस
77- प्रियंका चौहान बीजेपी
78- ओमप्रकाश आर्य बीजेपी
79- लक्ष्मी वर्मा बीजेपी
80- प्रशांत बडवे बीजेपी
81- बबलू शर्मा बीजेपी
82- शानू शर्मा बीजेपी
83- कमल लड्डा बीजेपी
84- गुरजीत खनूजा बीजेपी
85- राकेश जैन बीजेपी