Bhopal:पुष्यमित्र इंदौर से BJP के मेयर कैंडिडेट,ग्वालियर-रतलाम अभी भी फंसे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
Bhopal:पुष्यमित्र इंदौर से BJP के मेयर कैंडिडेट,ग्वालियर-रतलाम अभी भी फंसे

Bhopal. आखिरकार बीजेपी ने इंदौर के लिए भी मेयर प्रत्याशी का ऐलान कर ही दिया। यहां से पुष्यमित्र भार्गव (41) बीजेपी से महापौर पद के प्रत्याशी होंगे। उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला से होगा। बीजेपी ने इंदौर के नेताओं को मीटिंग के लिए भोपाल बुलाया था। उनसे चर्चा के बाद पुष्यमित्र भार्गव का नाम तय होने की खबर आ गई। पुष्यमित्र भार्गव की उम्र 41 वर्ष है। LLB और LLM भार्गव ने छात्र जीवन से राजनीति करियर की शुरुआत की थी। वे एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। बीजेपी ने अब तक 14 नगर निगम में मेयर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। ग्वालियर-रतलाम का पेंच अभी भी फंसा है।



वीडियो देखें





इंदौर के मामले में वीडी ने बाजी मारी



जबलपुर से बीजेपी ने डॉ. जितेंद्र जामदार को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। डॉ. जामदार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है। जानकारी के मुताबिक, शिवराज से भोपाल कैंडिडेट को जिताने की जिम्मेदारी का दावा मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया था। वहीं, इंदौर में प्रत्याशी के नाम पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाजी मारी। पुष्यमित्र, वीडी के करीबी माने जाते हैं। इससे पहले डॉ. निशांत खरे को नॉन पॉलिटिकल बताकर बाहर कर दिया था, मधु वर्मा के आगे उम्र आड़े आई। क्योंकि ग्वालियर में माया सिंह की मेयर पद पर दावेदारी उम्र के आधार पर खारिज कर दी गई थी।



किसके खाते से किसको टिकट



बीजेपी ने महापौर के 14 प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिनमें से 6 चेहरे विधायकों की पसंद हैं। 4 कैंडिडेट संघ के भरोसेमंद माने जा रहे हैं। 2 उम्मीदवारों के लिए क्षेत्रीय सांसदों की चली। 2 प्रत्याशियों को बीजेपी संगठन के लिए काम का इनाम मिला है।



ग्वालियर में BJP महापौर और पार्षद प्रत्याशी के नाम पर मंथन



इधर ग्वालियर में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर BJP नेताओं ने मंथन किया। एक होटल में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे, विवेक नारायण शेजवलकर, कमल मखीजानी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, लाल सिंह आर्य, जय भान सिंह पवैया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 


शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN MP इंदौर Indore BJP बीजेपी VD Sharma वीडी शर्मा मध्य प्रदेश Pushyamitra Bhargava पुष्यमित्र भार्गव Local Body Election स्थानीय निकाय चुनाव Mayor Candidate मेयर प्रत्याशी