सज्जन की स्पीकर को चिट्ठी- 25 दिन पहले प्रश्न लगाते हैं, पर उत्तर नहीं मिलता

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सज्जन की स्पीकर को चिट्ठी- 25 दिन पहले प्रश्न लगाते हैं, पर उत्तर नहीं मिलता

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। सत्र में सरकार घेरने को लेकर कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी की है। पूर्व मंत्री और सोनकच्छ से विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने शिकायत की है कि विधानसभा में प्रश्न सदन शुरू होने से 25 दिन पहले दे दिए जाते हैं, लेकिन जवाब समय पर नहीं मिलता।



सज्जन ने चिट्ठी में क्या लिखा?: विधानसभा के सदस्य प्रदेश की समस्याओं के मुद्दों को लेकर सवाल के माध्यम से सरकार से जवाब चाहते हैं। लेकिन ज्यादातर प्रश्नों के उत्तर ना देकर प्रश्नोत्तरी में लिख दिया जाता है कि जानकारी जुटाई जा रही है। सदस्यों द्वारा विधानसभा सत्र शुरू होने के 25 दिन पहले प्रश्न लगा दिए जाते हैं, इसके बावजूद समय पर उत्तर नहीं दिए जा रहे। 10वें सत्र तक करीब 500 प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए गए। इसमें लिख दिया जाता है कि जानकारी एकत्र की जा रही है। आप (विधानसभा अध्यक्ष) हमारे संरक्षक हैं, हमें समय पर उत्तर मिले, ये व्यवस्था सुनिश्चित कीजिए। 



सज्जन ने ये भी लिखा कि इसी सत्र के पहले एसीएस की अध्यक्षता में पिछले दिनों विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय ना मिलने और इससे संबंधित लंबित मामलों को लेकर बैठक की गई थी, जिसमें संबंधित विभागों को सूचित किया गया गया था। इससे पहले भी समीक्षा बैठकें की गई थीं और विभागों को निर्देशित किया गया था, लेकिन विभाग के अधिकारी प्रश्नों का उत्तर नहीं भेज रहे, ये चिंता की बात है। 

 


Girish Gautam Speaker सज्जन सिंह वर्मा Dhar MP ASSEMBLY Sajjan Singh Verma बजट सत्र MLA budget session विधानसभा अध्यक्ष धार विधायक गिरीश गौतम मप्र विधानसभा