MP में शादी के लिए गाइडलाइन: 300 मेहमान शामिल हो सकेंगे, कोरोनाकाल में पहली बार इतनी छूट

author-image
एडिट
New Update
MP में शादी के लिए गाइडलाइन: 300 मेहमान शामिल हो सकेंगे, कोरोनाकाल में पहली बार इतनी छूट

भोपाल. कल देवउठनी एकादशी से शादियां शुरू हो जाएंगी। शिवराज सरकार ने भी इस बार शादी में शामिल होने वाले घराती-बराती की संख्या में छूट दी है। शादी में अब 300 मेहमान शामिल हो सकते हैं। कोरोना काल के डेढ़ साल में पहली बार इतनी छूट मिली है। वहीं, बारात भी निकाली जा सकेगी। हालांकि, शादी और बारात को लेकर संबंधित SDM से परमिशन जरूरी होगी।इस साल अप्रैल में कोरोना कर्फ्यू के चलते शादियां नहीं हो सकी थीं। सरकार ने कई दिन तक मैरिज गार्डन (Marriage Garden) बंद रखे थे। काफी मांग के बाद जब मैरिज गार्डन, हॉल या धर्मशालाएं खुलीं तो मेहमानों की संख्या 50 थी। बाद में यह 100 कर दी गई। 6 अक्टूबर को गृह विभाग (MP Home Ministry) ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 300 कर दी।

नाइट कर्फ्यू का पालन जरूरी

मैरिज गार्डन संचालकों की मानें तो मेहमानों की संख्या बढ़ाने के साथ सरकार ने बारात निकालने पर भी मंजूरी दी है। DJ भी रात 10 बजे तक ही बजाया जा सकेगा। रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच लागू नाइट कर्फ्यू का पालन जरूरी होगा। सरकार ने अभी नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया है। शादी में कोरोना से बचाव के सारे उपाय भी करना होंगे। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी तो मास्क भी पहनकर रखना होगा। 

भोपाल में 3 हजार जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे

भोपाल टेंट-लाइट, कैटर्स एसोसिएशन के चेयरमैन रिंकू भटेजा ने बताया कि 15 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच लगातार 16 मुहूर्त है। करीब 3 हजार जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे। 13 दिसंबर के बाद मलमास लग जाएगा, लिहाजा शादियां नहीं होंगी। लोगों ने मकर संक्राति के बाद 15 जनवरी से बाद के लिए मैरिज गार्डन की बुकिंग अभी से करा दी है। भोपाल मैरिज गार्डन ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पस्तारिया ने बताया, राजधानी में 170 से अधिक मैरिज गार्डन है। लगभग सभी की बुकिंग है।

मेहमान attend ceremony छूट Marriage Guideline MP शादी मध्य प्रदेश गाइडलाइन The Sootr 300 guests