मानसिक विक्षिप्त युवती से चलती ट्रेन में रेप, फेंकने की धमकी; 15 डिटेन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मानसिक विक्षिप्त युवती से चलती ट्रेन में रेप, फेंकने की धमकी; 15 डिटेन

यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629 ) की पैंट्री कार में एक मानसिक विक्षिप्त युवती से रेप का मामला सामने आया है। घटना 11 फरवरी रात 9 से 10 बजे हरदा से इटारसी के बीच हुई। GRP भोपाल स्टेशन में जीरो पर रेप की FIR दर्ज की गई है। आरोपी पैंट्री कार का मैनेजर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली 21 साल की लड़की मुंबई से लौट रही थी। आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से धक्का देने की धमकी भी दी। 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।



अफसर ने ये बताया: डिप्टी स्टेशन मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि पैंट्री कार स्टाफ ने गेट अंदर से बंद कर रखा था। GRP पुलिस के दबाव के बाद  पैंट्री कार स्टाफ ने आधे घंटे के बाद गेट खोला। युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात कर पैंट्री कार स्टाफ के कुछ लोग फरार हो गए। युवती को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। अगर चलती ट्रेन में इस तरह की वारदात हुई है तो GRP-RPF नाइट पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं।


आरपीएफ मध्य प्रदेश भारतीय रेल Madhya Pradesh grp RPF Indian Railway दिल्ली मुंबई दुष्कर्म Mumbai Delhi rape जीआरपी