मंत्री के बयान पर बवाल: बिसाहू चंबल आए तो जूते मारेंगे, ऐसा करने वाले 1 लाख देंगे- करणी सेना

author-image
एडिट
New Update
मंत्री के बयान पर बवाल: बिसाहू चंबल आए तो जूते मारेंगे, ऐसा करने वाले 1 लाख देंगे- करणी सेना

भिंड. शिवराज सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) का उच्च जाति की महिलाओं (Upper Caste Women) पर दिए बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। अब करणी सेना (Karni Sena) के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष भदौरिया ने भिंड में कहा कि अगर मंत्री चंबल संभाग में आते हैं तो उनकी जूतों से पिटाई और मुंह काला करेंगे। जो भी युवा इस काम को अंजाम देगा, करणी सेना उसे एक लाख का इनाम भी देगी। भदौरिया ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है, जिसमें मंत्री बिसाहूलाल सिंह के इस्तीफे की मांग की है।

मंत्री चंबल आएं तो जमकर स्वागत करें

मंत्री बिसाहूलाल ने हमारे समाज की महिलाओं के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की है, उसके खिलाफ युवाओ में नाराजगी है। मैं राजपूत (Rajpoot) भाइयों से कहना चाहता हूं कि अगर मंत्री जी चंबल की धरा पर आएं तो उनका जमकर स्वागत करें। जब तक इनको जूते नहीं पड़ेंगे, इनका मुंह काला नहीं होगा तब तो हमारे खिलाफ कोई भी मंत्री बोल देगा। अभद्र टिप्पणी (Indecent Comment)  से हमारी महिलाओं का ही नहीं, बल्कि उन रानियों का भी अपमान हुआ, जिन्होंने जौहर कर लिया था। अकेले में माफी ना मांगें, सार्वजनिक स्थान (Public Place) पर आकर माफी मांगें।

करणी सेना की मुख्यमंत्री से भी अपील

करणी सेना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी दी कि मंत्री बिसाहूलाल को मंत्रिमंडल से निकाला जाए। अगर मुख्यमंत्री ने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया तो करणी सेना के लोग आने वाले चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। ये वही चंबल की धरती है, जिसने उन्हें जिताया था। अगर मांगें नहीं मानी तो इसका उलटा भी हो सकता है।

क्या बोले थे बिसाहू?

मंत्री साहू ने अनूपपुर (Anooppur) में कहा था कि जितने बड़े-बड़े लोग हैं, ठाकुर-ठकार और दूसरे और बड़े लोग, वो अपने घर की औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं। बाहर निकलने ही नहीं देते। जितने धान काटने वाले, आंगन लीपने वाले, गोबर फेंकने का काम हमारे गांव की महिलाएं करती हैं। बड़े लोगों की महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालो, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी। हालांकि, 26 नवंबर को मंत्री साहू ने बयान जारी करते हुए माफी मांगने की बात कही है।

कांग्रेस ने मांगा मंत्री का इस्तीफा

कांग्रेस ने भी मंत्री साहू का इस्तीफे की मांग की। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने मंत्री के बयान को गलत बताया है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आप हाथ पकड़कर घर से निकलने की बात करते हो, हमने आंख उठाने वालों को माफ नहीं किया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

मध्य प्रदेश MP CM Shivraj Singh Chouhan मंत्री बिसाहूलाल के बयान पर करणी सेना की चेतावनी मंत्री के बयान पर बवाल जारी Minister Bisahu Lal Singh warn The Sootr controversial statement Karni Sena