ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने बयानों और कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। एक सब्जी बेचने वाली महिला ने मंत्री से कहा कि महाराज, पुलिस ने हमें मारा। ऐसा क्यों किया? इस पर प्रद्युम्न ने कहा कि अरे, मेरी सुन तो ले, पहले तू मुझे मार ले, फिर अपनी बात कहना। इसके बाद मंत्री ने महिला के दोनों हाथ पकड़े और अपने गाल पर थप्पड़ लगा लिया।
ये था मामला: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर की हजीरा सब्जी मंडी का हाल जानने गए थे, लेकिन यहां वे दुकानदारों के विरोध में घिर गए। इन लोगों में ज्यादातर महिला सब्जी विक्रेता थीं। इनकी दुकानें प्रशासन ने हटवा दीं, जिससे ये लोग नाराज थे। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मंत्री को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हाथ झटक दिया।
क्या बोली महिला: बुजुर्ग महिला ने प्रद्युम्न से कहा कि किराए के घर में रहती हूं, विधवा हूं। किसी तरह से सब्जी मंडी में बैठकर अपनी रोटी-रोजी चला रही हूं। लेकिन प्रशासन ने उनके (मंत्री) रहते हुए सैकड़ों गरीब और रोजाना कमाने खाने वाले दुकानदारों को हटा दिया। इस पर मंत्री ने कहा कि पहले तू मुझे मार ले। महाराज नहीं हूं, तेरा बेटा हूं। असल में हजीरा सब्जी मंडी को इंटक मैदान में शिफ्ट किया गया है। स्थानीय मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विस्थापित दुकानदारों के बीच पहुंचे और दुकानदारों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हजीरा मंडी खाली करवाकर इंटक मैदान में शिफ्ट किया गया है।