/sootr/media/post_banners/9896d258c7c0d709b2cd38b5e0faf2674d35d48baff5e434b0876345d4e91e4c.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि नवरात्र महोत्सव और धार्मिक आयोजनों में होने वाले गरबा पंडाल लव जिहाद का माध्यम बन चुके हैं, ऐसे में अब सभी गरबा आयोजक पूरी तरह सतर्क और सजग रहें ।
बगैर आईडी के ना दें प्रवेश- ऊषा
ऊषा ठाकुर ने ये भी कहा कि आयोजक यह सुनिश्चित करें कि गरबा पंडाल में जो भी व्यक्ति आएं, वे आइडेंटिटी कार्ड लेकर आएं। बगैर पहचान पत्र के गरबा पंडाल में कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना कर सके। मेरी ओर से यह सबके लिए सलाह है। यह सलाह इसलिए है, जिससे हमारे सभी लोग और सहयोगी संगठन जागरूक बनें। गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन गए थे, इसलिए अब जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर गरबा पंडाल में प्रवेश ना कर पाए। पंडाल आयोजक इसके लिए जरूरी इंतजाम करें और आइडेंटी कार्ड देखकर ही पंडाल में आगंतुकों को प्रवेश दिया जाए।
नवरात्रि का त्यौहार अब आने को है,उससे पहले संस्कृति मंत्री @ushathakurji का यह बड़ा बयान सामने आया..
कहा- "गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे,
इसलिए यहां जो भी आए वो अपना आइडेंटिटी कार्ड लेकर ही आए"#viral#navratri@TheSootrpic.twitter.com/G9UqAfRHFI
— TheSootr (@TheSootr) September 8, 2022
शनि मंदिर में किए दर्शन
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धर्मस्व,पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर 8 सितंबर को ग्वालियर से मुरैना गईं, जहां उन्होंने ऐंती गांव में बने सुप्रसिद्ध शनिश्चरा मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वे दतिया के सनकुआ धाम सेंवढ़ा के लिए रवाना हुईं। ऊषा ठाकुर रतनगढ़ माता मंदिर भी जाएंगी। साथ ही यहां पर मध्यप्रदेश अधोसंरचना विकास मंडल के किए गए विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगीं। इसके बाद वे ओरछा जाएंगी।