MP: बिजली चोरी रोकने वाले कार्टून से मंत्री सारंग नाराज, बोले- कंपनी अधिकारियों पर हो कार्रवाई

author-image
एडिट
New Update
MP: बिजली चोरी रोकने वाले कार्टून से मंत्री सारंग नाराज, बोले- कंपनी अधिकारियों पर हो कार्रवाई

भोपाल. बिजली चोरी रोकने के लिए मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी का एक कार्टून विवादों में आ गया है। रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने बिजली कंपनी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, ''विद्युत कंपनी द्वारा भगवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाया जा रहा है जो बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। इस कार्टून को बिजली कंपनी की साइट से तत्काल हटाया जाए और ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।''

कायस्थ समाज भी जता चुका आपत्ति

इस कार्टून में यमराज और चित्रगुप्त के बीच बताए गए संवाद को लेकर कायस्थ समाज (Kayastha Samaj) भी आपत्ति जता चुका है। समाज ने इस कार्टून को हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बताया है। कार्टून में चित्रगुप्त यह कहते हुए दिखाए गए हैं कि बिजली चोरी करने वालों को नर्क में भेजा जाएगा और 440 वोल्ट का करंट दिया जाएगा।

कांग्रेस नेता बोले- धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ''कायस्थ समाज के आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी महाराज का कार्टून बनाकर प्रदेश का बिजली विभाग धार्मिक भावनाओं व आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। समाजजन में कड़ी नाराज़गी है, इसे तुरंत हटाया जाए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही हो।''

विश्वास सारंग Vishvas Kailash Sarang Narendra Saluja कायस्थ समाज बिजली कंपनी कार्टून Kayastha Samaj Vishvas Sarang