मुरैना के कचरा सेठ: कारोबारी के घर से 8 ट्रॉली कचरा निकला, इनकी शिकायत पर एक्शन

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
मुरैना के कचरा सेठ: कारोबारी के घर से 8 ट्रॉली कचरा निकला, इनकी शिकायत पर एक्शन

मुरैना. कोई काहू में मगन तो कोई काहू में...। मध्य प्रदेश के मुरैना में ये कहावत चरितार्थ दिखी। अमूमन लोगों को पैसा, जेवर, जायदाद, कपड़े या ऐसी ही चीजें जमा करने की दीवानगी होती है। लेकिन मुरैना में एक कारोबारी ने जो किया, वो कुछ अलग ही है। यहां के एक कपड़ा कारोबारी के यहां से 8 ट्रॉली कचरा निकला। नगर निगम कर्मचारियों ने जब घर से कचरा निकालना शुरू किया तो गली पट गई।



Gargage



कचरा बटोरते हैं: कपड़ा कारोबारी का नाम योगेश गुप्ता है। वे सदर बाजार में रहते हैं। उनका तीन मंजिला मकान है। योगेश को कचरा जमा करने का शगल है। उनकी घर की छत पर प्लास्टिक की कई टंकियों, केनों में सड़ा हुआ अचार, नींबू के छिलके, पन्नियां, जूते-चप्पल और ढेरों कबाड़ मिला। 



Morena Garbage



पत्नी की शिकायत पर एक्शन: सीएम हेल्पलाइन पर योगेश की शिकायत खुद उनकी पत्नी ने की थी। पड़ोसी भी बदबू आने की शिकायत करते थे तो योगेश उनसे लड़ने पहुंच जाते थे। लोगों ने बताया कि घर वालों ने परेशान होकर जनसुनवाई में शिकायत की, तब जाकर नगर निगम कर्मचारियों ने सुबह 7 बजे से सफाई अभियान शुरू किया। इतना कचरा बटोरने के लिए बाकायदा जेसीबी मशीन लगाई गई।



व्यापारी के गजब शौक: योगेश गुप्ता रोज सुबह सदर बाजार में दुकानों के सामने पानी का छिड़काव करते हैं। रात में अखबार जलाकर अपनी दुकान की आरती उतारते हैं।


CM Helpline सीएम हेल्पलाइन MP Businessman Garbage Home wife Complaint मध्य प्रदेश बिजनेसमैन घर कचरा पत्नी शिकायत