MP: जबलपुर के न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते समय होने वाली सास-बहू डूबीं

author-image
एडिट
New Update
MP:  जबलपुर के न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते समय होने वाली सास-बहू डूबीं

जबलपुर. न्यू भेड़ाघाट (New Bhedaghat) में सेल्फी (Selfie) लेने के दौरान होने वाली सास-बहू पानी में डूब गई। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कुछ देर में सास को स्थानीय लोगों की मदद से मृत अवस्था में निकाला गया। जबकि बहू की तलाश जारी है। मुंबई से जबलपुर (Jabalpur) अपनी होने वाली बहू से मिलने आई महिला 7 जनवरी की शाम को न्यू भेड़ाघाट घूमने गई थी।



न्यू भेडाघाट घूमने आया थे: सीएसपी बरगी प्रियंका शुक्ला (Priyanka Shukla) ने बताया कि आज शाम लगभग 4 बजे न्यू भेडाघाट गोपाला होटल के नीचे 2 लोगों के नर्मदा नदी (Narmada River) के तेज बहाव में बहने की सूचना पर पहुंची। थाना तिलवारा पुलिस (Tilwara Police) को घाट कोपर मुम्बई निवासी अरविंद सोनी उम्र 53 वर्ष ने बताया कि पत्नि हंसा सोनी उम्र 50 वर्ष बेटे राज सोनी उम्र 23 वर्ष एवं होने वाली बहू रिद्धी पिछडिया उम्र 22 वर्ष के साथ न्यू भेडाघाट घूमने आया था।



बहु की तलाश जारी : दोपहर लगभग 3:30 बजे पत्नि हंसा एवं होने वाली बहू रिद्धि मोबाईल मे टाईमिंग सैट कर फोटो खींचने हेतु चट्टानो के उपर खडी थी। अनियंत्रित होकर तेज बहाव में बह गई हैं। स्थानीय तैराकों की मदद से तलाश करवाते हुए हंसा सोनी को मृत अवस्था में निकालकर पीएम हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया है। तेज बहाव मे बही रिद्धि की तलाश जारी है। 


Tilwara Police Jabalpur Narmada River Priyanka Shukla Selfie new bhedaghat