MP: रतलाम में गाय के सामने पेशाब करने पर मुस्लिम शख्स की पिटाई, 1 की गिरफ्तारी

author-image
एडिट
New Update
MP: रतलाम में गाय के सामने पेशाब करने पर मुस्लिम शख्स की पिटाई, 1 की गिरफ्तारी

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में गाय के पास पेशाब करने पर एक मुस्लिम बुजुर्ग की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई के बाद बुजुर्ग की जबरन टोपी उतरवाई गई और उसे उसी के पैरों से कुचलवाई गई। हालांकि बुजुर्ग हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन फिर भी उसे थप्पड़ मारे गए, हाथ मरोड़ा गया। मामला रतलाम के त्रिपोलिया गेट क्षेत्र का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी वीरेंद्र राठौड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फरियादी व्यक्ति की रिपोर्ट पर आरोपित 40 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ कालू पुत्र श्यामलाल राठौड़ निवासी डोंगरे धाम कालोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।



यह है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार घटना 27 जनवरी की दोपहर की बताई जाती है। वायरल वीडियो में एक युवक फरियादी 57 वर्षीय सैफुद्दीन पुत्र गुलाम अली पाटलीवाला निवासी सैफी मोहल्ला चांदनीचौक के साथ मारपीट व गाली गलोच करते हुए नजर आ रहा है। वह सैफुद्दीन से बार-बार माफी मांगने की बात करता है। वह माफी मांगता है, इसके बाद भी उससे मारपीट की गई। इतना ही नहीं उससे उसके सिर की टोपी उतरवाकर नीचे रखवाई गई और टोपी पर लात मारने के लिए कहा गया। साथ ही वीडियो बनाने की बात भी की गई। वीडियो में डरा-सहमा सैफुद्दीन कहता नजर आ रहा है कि उसने माफी मांग ली। अब क्यों मार रहे हो। आसपास कुछ लोग खड़े भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।




— TheSootr (@TheSootr) January 29, 2022



पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया : वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया में लोगों में रोष फैलने लगा व मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने सैफुद्दीन की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मामला संज्ञान में आने के बाद सैफुद्दीन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपित वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Ratlam रतलाम video viral वीडियो वायरल Social Media सोशल मीडिया गाय Cow Muslim elderly मुस्लिम बुजुर्ग