भोपाल. बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University) समित प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में बढ़ते हुए कोरोना को देखत हुए भी ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam) आयोजित हो रहीं हैं। इसके विरोध में एनएसयूआई भोपाल (NSUI Bhopal) ने उच्च शिक्षा मंत्री (Higher Education Minister) का 20 जनवरी को पुतला फूंका। उच्च शिक्षा मंत्रालय के ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करवाने के एक तरफा आदेश के बाद प्रदेश में छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार शाम एनएसयूआई भोपाल ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) का पुतला फूंका।
ऑफलाइन परीक्षा का विरोध : एनएसयुआई भोपाल के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि जब प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं, एक तरफ प्रदेश सरकार तमाम प्रतिबंध लगा कर कोरोना को लेकर गंभीर रहने का दिखावा करती है और दूसरी ओर प्रदेश के लाखों मासूम छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन परीक्षा का तुगलकी फरमान जारी कर संक्रमण के मुंह में ढकेलने का कार्य कर रही है। आशुतोष चौकसे ने बताया कि राज्य सरकार के ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के सभी इंतजाम कोरी कल्पना और औपचारिकता मात्र है। न तो किसी परीक्षा केंद्र पर सही तरह से स्क्रीनिंग की जा रही है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है। विगत कई हफ्तों से प्रदेश के तमाम छात्र ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। सरकार को अपनी हटधर्मिता छोड़ बची हुई तामाम परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करनी चाहिए।
वैकल्पिक परीक्षा का सुझाव दिया : आपको बता दें कि इसके पहले भी एनएसयूआई प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में लगातर प्रर्दशन कर चुकी है। इसके अलावा उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने मंगलवार को याचिका की सुनवाई करते हुए ऑनलाइन अथवा वैकल्लिप परीक्षा करवाने का सुझाव दिया। आपकों बता दें ऑनलाइन परीक्षा की मांग कांग्रेस एवं सत्ता रूडीदल बीजेपी के कई विधायक भी कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यता एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे, प्रदेश समन्व्यक अक्षय तोमर, जिला महासाचिव आदित्य सोनी, अरुण सिंह, देव अवस्थी, वंश कनोजिया, आशीष शर्मा, प्रतीक यादव, विकास ठाकुर, आयुष प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, गगन सिंह, ऋतिंजय कुमार, अनुज वर्मा, संजू रोहित आदि छात्र मौजूद रहे।