BHOPAL: आमिर के बहाने नरोत्तम मिश्रा की फिल्ममेकर्स को नसीहत, कहा- ऐसी फिल्में ही क्यों बनाते हो कि माफी मांगनी पड़े

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
BHOPAL: आमिर के बहाने नरोत्तम मिश्रा की फिल्ममेकर्स को नसीहत, कहा- ऐसी फिल्में ही क्यों बनाते हो कि माफी मांगनी पड़े

BHOPAL. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो गई। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान द्वारा माफी मांगने को लेकर नसीहत दी। 11 अगस्त को प्रेस वार्ता के दौरान नरोत्तम ने कहा कि आमिर खान समेत फिल्म निर्माता-निर्देशक धर्म विशेष को टारगेट कर ऐसी फिल्में बनाते ही क्यों हैं कि उन्हें माफी मांगनी पड़ती है।




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 11, 2022



आमिर पहले भी विवादों में आए थे



आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की गए थे। यहां उनकी राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन की पत्नी अमीन के साथ फोटो वायरल हुई थीं। इसमें अमीन ने आमिर के साथ फोटो को ट्वीट किया था, इस पर विवाद हो गया था।



अमीन ने लिखा था- दुनियाभर में मशहूर भारतीय एक्टर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर इस्तांबुल में हैं। वे अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की के कई हिस्सों में करेंगे। 




— Emine Erdoğan (@EmineErdogan) August 15, 2020



असल में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन के भारत के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। फरवरी 2020 में अर्दोआन ने दिल्ली में हुए दंगों के बाद भारत की आलोचना की थी। इसी साल 14 फरवरी को अर्दोआन ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया था।



सोशल मीडिया पर आमिर की फिल्म का विरोध



लाल सिंह चड्‌ढा का कुछ लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। विरोध करने वालों का तर्क है कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन भारत विरोधी हैं। वहीं, आमिर के उस बयान से भी लोग नाराज हैं, जब उन्होंने कहा था कि उन्हें भारत में रहने से डर लगता है। हालांकि, आमिर ने अपनी सफाई में कहा- मुझे भारत पसंद नहीं है, ये झूठ है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं।


Aamir Khan आमिर खान Narottam Mishra नरोत्तम मिश्रा धार्मिक भावनाएं Controversy विवाद apology लाल सिंह चड्ढा Lal Singh Chadha Film Makers Religeous Sentiments फिल्म मेकर्स नसीहत माफी