निकल गई हेकड़ी: बापू को देशद्रोही बताने वाले तरुण मुरारी ने माफी मांगी, वजह बताई

author-image
एडिट
New Update
निकल गई हेकड़ी: बापू को देशद्रोही बताने वाले तरुण मुरारी ने माफी मांगी, वजह बताई

भोपाल. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को देशद्रोही (Traitor) बताने वाले कथावाचक तरुण मुरारी (Tarun Murari) ने 5 दिसंबर को माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ चैनलों में ऐसा कुछ विषय आया है। कुछ पत्रकारों ने भावावेश में मुझसे कुछ ऐसा बुलवा लिया, जो मुझे नहीं बोलना चाहिए था। हम जानते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में पूरा देश जानता है। अपमान करना या इस तरह के शब्दों को कहना मेरा उद्देश्य नहीं था। इससे पहले उन्होंने माफी मांगने के लिए शर्त रखी थी।




— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) January 5, 2022



ये बोले थे तरुण मुरारी: वो (गांधीजी) महात्मा नहीं है। ये असत्य बोला जा रहा है। दूसरा कहा जा रहा है राष्ट्रपति, वो राष्ट्रपिता नहीं है। इससे ज्यादा आप जानकारियां लेना चाहते हैं तो आप RTI दायर करके ले सकते हैं, वो निशुल्क दी जाती है। मैं अपनी अभिव्यक्ति की आजादी (Freedom of Speech) से कहना चाहता हूं कि दो राष्ट्र (2 nation) थ्योरी देने वाला कोई व्यक्ति है तो वो है करमचंद गांधी, जिसने भारत के 2 टुकड़े करे। जो राष्ट्र के टुकड़े कर दे, वो पिता कैसे हो सकता है? इसलिए हम इनका घोर विरोध करते हैं। ये ना तो राष्ट्रप्रेमी है, ना तो राष्ट्रपिता हैं, ना महात्मा हैं। मेरी नजर में वो देशद्रोही (Traitor) हैं। 



सही पढ़ाया नहीं गया: हमने इतिहास (History) में वही पढ़ा, जो पढ़ाया गया। कभी किसी एक व्यक्ति (गांधी या नेहरू) ने लाठी खाई हो, ऐसी हमें जानकारी नहीं है। देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानी जो फांसी के फंदे पर झूल गए, उनके बारे में हमें सही जानकारी नहीं दी जा रही।



माफी मांगने की रखी थी शर्त: तरुण मुरारी ने कहा था कि RTI लगाकर पूछ लीजिए कि क्या गांधी को राष्ट्रपिता घोषित किया गया। अगर उन्हें राष्ट्रपिता घोषित किया गया तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं। अगर उन्हें राष्ट्रपिता घोषित नहीं किया गया तो माफी नहीं मांगूंगा। ये पूछने पर कि मुद्रा पर उनकी फोटो है, इस पर बोले कि मुद्रा पर उनकी फोटो पहले से चल रही है। देश आजाद होने के बाद से है। जो सत्ता पहले थी, उसने किया। एक दिन जरूर आएगा, देश की मुद्रा पर सुभाषचंद्र बोस, सावरकर की फोटो भी आएगी। 


MP मध्य प्रदेश Narsinghpur नरसिंहपुर The Sootr Mahatma Gandhi महात्मा गांधी केस दर्ज FIR एफआईआर Narrator कथावाचक माफी Traitor देशद्रोही Tarun Murari तरुण मुरारी apologizes