कमलेश सारडा, Neemuch. कांग्रेस नेता और सोनकच्छ से विधायक सज्जन वर्मा (Congress MLA Sajjan Verma) शनिवार (28 मई) को नीमच दौरे पर थे। यहां उन्होंने बीजेपी सांसद (BJP MP) सुधीर गुप्ता को जमकर आड़े हाथ लिया। मॉब लिंचिंग मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग भी कर डाली। भाषण में सज्जन की शैली तू-तड़ाक वाली रही।
‘शिवराज इस्तीफा दो’
सज्जन ने कहा- महंगाई का दावानल पूरे देश को निगल रहा है। देश का नौजवान रोजगार मांग रहा है, लेकिन उसे दिया नहीं जा रहा। देश के युवा को सपने दिखाए गए, उसके सपने टूट के बिखर चुके हैं। मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति क्या है, ये किसी से छिपा नहीं है। नीमच से मेघवाल समाज की 14 साल की बच्ची 8 मार्च को उठा ली गई, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही। मनासा में भंवरलाल जैन की मॉब लिंचिंग हो गई। बीजेपी के कार्यकर्ता ने भंवरलाल जैन को पीट-पीटकर मार डाला। शिवराज सिंह चौहान को शर्म आनी चाहिए। शिवराज अगर तेरी आंख में जरा भी पानी हो, तेरे सीने में जरा भी दिल धड़कता हो तो आज ही इस्तीफा दे दे। हमारी मांग है कि मृतक भंवरलाल जैन के परिजन को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देकर मरहम लगाए। नहीं तो आरोपी दिनेश कुशवाह के घर को चकनाचूर कर दे। आरोपी कुशवाह को ऐसी सजा देना चाहिए कि उसकी रूह कांप उठे।
‘अबे मूर्ख, मेरा पूरा भाषण तो देख’
सज्जन ने ये भी कहा- एसपी, कलेक्टर सब बीजेपी की दलाली कर रहे हैं। कार्यक्रम में भीड़ देखकर भाग गए। हम लोग हिंदू-मुसलमान की बात ज्यादा नहीं कर सकते। ये बीजेपी वाले मंदिर-मस्जिद करते हैं, इनका मकसद है- हिंदू-मुसलमान लड़ाओ। एक बिच्छू (बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता) मेरे खिलाफ मंदसौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहा है। उसने कहा कि मैंने जिन्ना जी बोल दिया। अबे मूर्ख, मेरा पूरा भाषण देख ले। सज्जन वर्मा ने कहा था- महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना जी...उसने ये जी पकड़ लिया। अबे मूर्ख, तुम क्या जानो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारे लिए देवदूत की तरह हैं। जिन्होंने हमारे लिए बलिदान दिया और आजादी दिलाई। गुप्ता तो गुप्त हो गया नीमच से, इसको पूरा ही गुप्त कर देना। किसी भी जाति, महजब का व्यक्ति हो, अगर वो स्वतंत्रता सेनानी है तो हमारे लिए देवदूत के समान है।
कांग्रेसियों का कार्यक्रम और राष्ट्रपिता की फोटो गिरी
नीमच में ही 28 मई को फोर जीरो चौराहे पर बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, जिले में हुई मॉब लिंचिंग घटना और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। अतिथियों के ओर से महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। वहीं, कुर्सी के चक्कर में गांधी जी की तस्वीर नीचे गिरकर टूट गई। इसके बाद तस्वीर को साइड में जमीन पर रख दिया गया, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
जब मीडिया का तस्वीर पर ध्यान गया और फोटो खींचे गए तो आनन-फानन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की तस्वीर उठाकर पूर्व विधायक नंद किशोर पटेल के वाहन में रख दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में नेताओं का भाषण चलता रहा। आयोजन में पूर्व मंत्री पूर्व सांसद और त्रिस्तरीय चुनाव उज्जैन संभाग प्रभारी सज्जन वर्मा, पूर्व सांसद और जिला प्रभारी प्रेमचंद गुड्डू, अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव व सह प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कुलदीप इंदौरा समेत स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।