MP: भिंड में नेताओं की लापरवाही, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के आगमन पर जुटी भारी भीड़

author-image
एडिट
New Update
MP: भिंड में नेताओं की लापरवाही, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के आगमन पर जुटी भारी भीड़

भिंड. मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने बीते दिनों निगम-मंडलों (Corporation Boards) में राजनैतिक नियुक्तियां की हैं। फार्म एवं बीज विकास निगम (Farm and Seed Development Corporation) में भिंड (Bhind) के राजकुमार कुशवाहा (Rajkumar Kushwaha) को उपाध्यक्ष (Vice President) बनाया गया है। कुशवाहा को शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) में राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया गया है। मंत्री का दर्जा मिलने के बाद कुशवाहा का पहला गृह नगर आगमन था। इस मौके पर बीजेपी समर्थकों (BJP supporters) ने भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) की खुलकर धज्जियां उड़ी। आयोजन में राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadauria) भी उपस्थित रहे।





भव्य स्वागत हुआ : मंत्री का दर्जा मिलने के बाद पहली बार राजकुमार कुशवाहा भिंड पहुंचे। जहां पर कुशवाहा का ग्वालियर से भिंड तक भव्य स्वागत किया गया। ग्वालियर से भिंड तक सौ से अधिक जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टेंट-पंडाल लगाकर स्वागत किया। इस दौरान कुशवाहा के साथ गाड़ियों का काफिला चल रहा था। इस पूरे आयोजन में कोरोना गाइडलाइनों की अनदेखी की गई।





मंत्री भदौरिया रहे कार्यक्रम में शामिल : दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने निगम-मंडलों में नियुक्तियां की हैं। इन नियुक्तिंयों में भिंड के राजकुमार कुशवाहा को बीज एवं फार्म विकास निगम में उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) बनाया गया है। कुशवाहा का भिंड जिले की सीमा मालनपुर से स्वागत शुरू हुआ, जो भिंड तक चला। वहीं, राजकुमार कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। उसको बखूबी तरीके से निभाने का प्रयास करूंगा। कुशवाहा को नई जिम्मेदारी मिलने पर राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने प्रदेश सरकार, भारतीय जनता पार्टी के संगठन का शुक्रिया अदा किया है।



Madhya Pradesh government Vice President Bhind OPS Bhadauria Shivraj Sarkar Corona Guidelines Corporation Boards Farm and Seed Development Corporation Rajkumar Kushwaha BJP supporters