BHOPAL: भोपाल-जबलपुर हाईवे टूटने पर सरकार सख्त, इंजीनियर सस्पेंड, बनाने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्टेड

author-image
Raman Agarwal
एडिट
New Update
BHOPAL: भोपाल-जबलपुर हाईवे टूटने पर सरकार सख्त, इंजीनियर सस्पेंड, बनाने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्टेड

Bhopal. कलियासोत नदी के पुल की एप्रोच रोड की वॉल टूटने के मामले में  निगम के प्रबंधक एसपी दुबे को निलंबित कर जिले के प्रबंधक अरोड़ा के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा पानी का फ्लो  ज्यादा था फिर भी आईआईटी रुड़की के दो इंजीनियर एप्रोच रोड के गुणवत्ता की जाच करेंगे। निर्माण एजेंसी और कंसल्टेंट्स को किया ब्लैक लिस्ट किया गया है। इस मामले में प्रदेश सरकार को किसी प्रकार की आर्थिक हानि नहीं होगी क्योंकि रूट कानवन 2017 में हुआ था तथा इसका हैंडओवर पिछले साल ही हुआ है ठेकेदार के अनुबंध में 5 साल की इसकी गारंटी है।



प्रदेश सरकार ने क्या कार्रवाई की है



लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने कहा है कि 40 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार खिसकने के कारण सड़क टूट गई। विभाग का कहना है कि कलियासोत डैम से छोड़े गए पानी के तेज बहाव की वजह से कारण दीवार टूट गई। सर्विस लेन में कटाव आया जिसके चलते मिट्टी धंसी और यह हादसा हो गया है। यह सड़क राजधानी भोपाल को जबलपुर से जोड़ती है। नेशनल हाईवे 12 पर बने इस पुल का 40 मीटर हिस्सा गिरा है। प्रदेश सरकार ने इस मामले में इंजीनियर एसपी दुबे को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दी। उनके मुताबिक इस सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी सीडीएस इंडिया लिमिटेड और कन्सल्टेंट थीम इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। सरकार ने ठेकेदार को चार महीने में धंसे पुल को दुरुस्त करने का आदेश दिया है।

 


बारिश से कलियासोत उफान पर मप्र में भारी बारिश भारी बारिश से पुल टूटा पुल की एप्रोच रोड की वॉल MP News कलियासोत नदी का पुल टूटा Kaliasot river bridge damaged कलियासोत नदी मप्र में बारिश का कहर Kaliasot River Bhopal News heavy rain in MP भारी बारिश से सड़क टूटी. मप्र मेंम बारिश का प्रकोप
Advertisment