OBC का जिन्न: MP सरकार बोली- हम पिछड़ों के हितैषी; तंज- एक दिन 100% आरक्षण होगा

author-image
एडिट
New Update
OBC का जिन्न: MP सरकार बोली- हम पिछड़ों के हितैषी; तंज- एक दिन 100% आरक्षण होगा

भोपाल. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव होने हैं। बाकायदा तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर याचिका दायर कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही चुनाव हों। फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर दिया कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं होंगे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। अब OBC मुद्दे पर कांग्रेस समेत सोशल मीडिया पर लोगों की कई टिप्पणियां आ रही हैं।

मंत्री ने लिखा- सरकार जनहितैषी है

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पिछड़े वर्ग के मुद्दे पर सरकार को जनहितैषी बताया।

लोगों का तंज

1. आरक्षण की जरूरत किसे है
एक यूजर विजयपाल सिंह ने प्रश्न किया कि क्या पिछड़ा वर्ग और एससी/एसटी वर्ग को ही आरक्षण की जरूरत है?

2. 100% आरक्षण मिलने लगेगा

एक अन्य यूजर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति देश को बहुत पीछे ले जाएगी। जब आरक्षण बढ़ता रहेगा तो समानता का अधिकार कहां जाएगा। एक दिन वो आएगा, जब देश में 100% आरक्षण होगा।

3. जनरल वालों को आरक्षण देकर बताओ!

एक यूजर भरत शर्मा ने कहा- अरे साहब, 27% जनरल वालों आरक्षण देकर दिखाएं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

CONGRESS कांग्रेस MP मध्य प्रदेश शिवराज सरकार OBC RESERVATION ओबीसी आरक्षण The Sootr सोशल मीडिया PANCHAYAT ELECTION पंचायत चुनाव SHIVRAJ GOVT. दावा Claim Social Media Comment तंज