New Update
/sootr/media/post_banners/18df0d30732fb0c599bde4d936dc6454b95dc7148f7f5fe0e66cff145e605199.png)
नई दिल्ली. मध्यप्रदेश में ओबीसी (OBC) को 27 फीसदी आरक्षण के दिलाने के लिए एमपी सरकार ने कमर कस ली है। आज दिल्ली में सीएम शिवराज (CM shivraj) आरक्षण के मुद्दे पर वकीलों के साथ बैठक करेंगे। इस मंथन में ओबीसी आरक्षण के लिए होईकोर्ट (highcourt) में सरकार के पक्ष को लेकर तमाम पहुलओं पर चर्चा होगी।
मीटिंग में आगे की रणनीति तैयार
Advertisment
मीटिंग में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ वकील एम नटराज और रविशंकर प्रसाद, प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव और वकीलों का पैनल मौजूद रहेगा। इस मीटिंग में कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने की रणनीति तैयार होगी।
1 सितंबर को होईकोर्ट में सुनवाई
आरक्षण (reservation) के मामले में हाईकोर्ट में 1 सितंबर को सुनवाई होनी है। इस बार सरकार की और से हाईकोर्ट में अंतरिम आवेदन दायर किया है। जिसमें सभी छह मामलों में लगी स्टे को हटाने की मांग की गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us