OBC आरक्षण, CM हाउस का घेराव: भीम आर्मी के चंद्रशेखर समेत 1 हजार लोग हिरासत में

author-image
एडिट
New Update
OBC आरक्षण, CM हाउस का घेराव: भीम आर्मी के चंद्रशेखर समेत 1 हजार लोग हिरासत में

भोपाल. भोपाल. आज यानी 2 जनवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा आंदोलन हो रहा है। 27% ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के मुद्दे पर ओबीसी महासभा अधिकार एवं जन महाआंदोलन (jan mahaandolan) का आयोजन किया है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास का घेराव करने की तैयारी है। इस बीच, भोपाल पहुंचे भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया। चंद्रशेखर के अलावा 1 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन्हें बस के जरिए भोपाल से दूरस्थ इलाकों में छोड़ा है। इसमें से कुछ कार्यकर्ताओं को सीहोर के आष्टा, कुछ को उज्जैन छोड़ा है। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। बसों की भी चेकिंग की जा रही है।





ये है मामला: 27% ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के मुद्दे पर कई संगठन आंदोलन कर रहे हैं। ओबीसी के इस आंदोलन (agitation) को साथ मिला है भीम आर्मी (bhim army), जयस (Jai Yuva Adivasi Sangathan) और कांशीराम (Kanshi Ram) की  आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) का। इस आंदोलन में तीनों वर्गों के नेता इकट्ठा होने वाले हैं। 







— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 2, 2022




अब तक क्या हुआ: OBC महासभा के सीएम हाउस घेराव ऐलान के बाद पुलिस एक्शन में आई। सीहोर तरफ से भोपाल आ रहे लोगों को खजूरी थाने में रोका गया। इस पर ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता पवन राजमणि पटेल ने कहा कि हमारे साथियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। गांधी भवन में बुकिंग होने के बाद भी अंदर से साथियों को निकाल कर बस में बैठा लिया गया। पता नहीं शिवराज सरकार को किस बात का डर है, पता नहीं हम सभी साथियों की बात सुनने में क्या परेशानी है?








— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) January 2, 2022




पुलिस की कड़ी चौकसी: भोपाल में पुलिस ने 100 से अधिक जगहों पर बैरिकेडिंग कर किलाबंदी कर दी है। पुलिस के 1500 से ज्यादा जवान चौकसी कर रहे हैं। राजधानी की सीमाओं को सील कर दिया गया है। भोपाल में एंट्री करने वाले तमाम वाहन चालकों को पूरी चैकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, पुलिस की ओर से भीड़ में अपराध घटित होने की आशंका के चलते ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं।






कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है और यह सब खुद को इस वर्ग की हितैषी बताने वाली सरकार में हो रहा है? ओबीसी वर्ग, दलित वर्ग, आदिवासी वर्ग का कितना भी दमन कर लो, यह वर्ग अपने हक की मांग को लेकर संघर्ष करता रहेगा, यह डरने- दबने वाला नही है, कांग्रेस इन वर्गों के साथ खड़ी है और इनके हित, उत्थान व कल्याण के लिये हम सदैव संकल्पित है।



MP भोपाल मध्य प्रदेश भीम आर्मी OBC RESERVATION पुलिस फोर्स The Sootr Bhim Army protest जयस siege of CM House आंदोलन लीडर JYAS प्रोटेस्ट सिक्योरिटी Leaders workers Detained हिरासत में बैरिकेडिंग