भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश को ज्यादा सक्षम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शिवराज सिंह ने बुधवार यानि 05 जनवरी को समीक्षा बैठकों (review meetings) का दौर लगातार तीसरे दिन जारी रखा। प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के कार्य पूरे होने पर भी सीएम शिवराज ने बधाई दी है। शिवराज ने आधा दर्जन विभागों की बैठकें की। उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर निर्माण में 12 उपकेंद्र पर कार्य समय पर पूरा करने और 46 में से 44 केंद्र पर काम पूरे होने पर सभी को बधाई दी है। वहीं 2022 तक 2 लाइनों का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शिवराज ने औद्योगिक विकास के लिए ठोस काम करने की नसीहत दी।
वृद्धाश्रम व अनाथालय एक परिसर में बने : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामाजिक न्याय विभाग (Social Justice Department) की समीक्षा में कहा कि हमें नशामुक्ति के लिए अभियान चलाना है। इस क्षेत्र में समर्पित लोगों से सहयोग लिया जाए। मंदिर ट्रस्ट भी इसमें आगे आएं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम वापस चालू करने और दिव्यांग संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा गया। शिवराज ने कहा कि कुछ राज्य वृद्धाश्रम और अनाथालय को एक ही परिसर में संचालित कर रहे हैं। इसका अध्ययन किया जाए। इस पर अब तक कोई काम हुआ क्या? इस पर पूरा वर्कआउट किया जाए। शिवराज ने कहा कि सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाए।
सामाजिक क्षेत्र में निजी सहयोग को बढ़ाएं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में विश्व स्तरीय औद्योगिक विकास संरचना बनाई जाए। इसके लिए जमीन तय करें। इसका सर्वे होना चाहिए, फिर उस पर काम हो। इसकी पूरी टाइम लाइन (time line) चाहिए। हवा में बातें नहीं चलेगी, ठोस काम करिए। पंद्रह जनवरी तक इसका पूरा प्रेजेंटेशन बनाकर दें। वहीं सामाजिक क्षेत्र (social sector) में निजी सहयोग (personal cooperation) को बढ़ाने के लिए भी कहा। सीएम ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट भी सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए आगे आए।
एनआरआई कांटेक्ट बढ़ाया जाए : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने औद्योगिक विकास एवं निवेश संवर्धन (industrial development and investment promotion) की बैठक की। जबलपुर में रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिये अच्छा वातावरण बन सकता है इस पर वर्क आउट कीजिये । हम केंद्र से बात करेंगे। फार्मा, टैक्सटाइल, पीएम गति शक्ति प्रोजेक्ट सहित अन्य सेक्टर पर भी सीएम ने तेजी से काम के निर्देश दिए। शिवराज ने उद्योग के अफसरों से कहा कि एनआरआई से कांटेक्ट बढ़ाया जाए। बीच के कालखंड में यह टूट गया था। अब वापस इस पर ध्यान दिया जाए। प्रदेश से निर्यात बढ़ाया जाए। दूसरे राज्यों की स्टडी करके सिंगल विंडो सिस्टम को और बेहतर बनाएं। इंदौर व भोपाल में एयर कार्गों को लेकर तेजी से काम करने के निर्देश भी दिए। शिवराज ने कहा कि इसके लिए टाइमलाइन तय करके मिशन मोड में काम करो। औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन में जैविक उत्पाद को भी जोड़े, जैविक उत्पाद समय की आवश्यकता है। अटल पथ और नर्मदा एक्सप्रेस वे भविष्य के लिये महत्वपूर्ण है, इस पर फोकस कीजिए।