कोरोना संक्रमण का बढ़ा प्रकोप: भोपाल में 142 मरीज, इंदौर में मिले 548 पॉजिटिव

author-image
एडिट
New Update
कोरोना संक्रमण का बढ़ा प्रकोप: भोपाल में 142 मरीज, इंदौर में मिले 548 पॉजिटिव

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 7 जनवरी को कोरोना संक्रमण (Corona infection) से पॉजीटिव (positive) होने वालों की संख्या 1319 है। तथा पॉजीटिविटी दर 1.9 प्रतिशत है। आज प्रदेश में 161 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 68128 लोगों की जांचें की गई है। प्रदेश में 1564 फीवर क्लिनिक एक्टिव है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 जांच के लिए कुल 24146928 सैम्पलों को लिए गए है। इनमें से कुल 797715 पॉजीटिव मामला पाए गए हैं। जिनमें से 783547 कोविड-19 रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 10536 की मृत्यु हुई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 3632 है। आज 584 इंदौर, 246 भोपाल, 142 ग्वालियर, 92 जबलपुर. 50 उज्जैन, 31 सागर, 29 विदिशा, 13 खण्डवा, 13 नरसिंहपुर, 12 खरगौन, 12 रतलाम, 9 बैतूल, 9 दतिया, 8 शहडोल, 7 बुरहानपुर 7 सिंगरौली, 6 शिवपुरी, 5 बालाघाट, 5 छिंदवाड़ा, 4 अलीराजपुर, 4 छतरपुर, 4 धार, 4 होशंगाबाद, 3 गुना. 3 रीवा, 3 सतना, 3 टिकमगढ़, 2 मंदसौर, 2 उमरिया तथा अनुपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, मुरैना, निवाड़ी, रायसेन एवं सीधी में एक-एक नए केस मिले हैं।





इलाज का पैकेज तैयार : कोरोना से बचाओ के लिए प्रशासन कर रहा है तैयारियां। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने 5 प्राइवेट हॉस्पिटल को कोरोना के ट्रीटमेंट के लिए अधिकृत  किया है।  इनमें अलग-अलग बेड और इलाज का पैकेज भी तय किया है। प्राइवेट हॉस्पिटल में 1 दिन का चार्ज 5 से 17 हजार रुपए तक देना होगा। जनरल वार्ड+आइसोलेशन वार्ड के सबसे कम 5 हजार रुपए देने होंगे। वहीं, वेंटिलेटर+आईसीयू बेड का चार्ज सबसे अधिक 17 हजार रुपए तय किया गया है।





विज्ञान मेला आयोजित नहीं होगा : राजधानी भोपाल में होने वाला विज्ञान मेला (Science Fair) कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। जम्बूरी मैदान में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक विज्ञान मेला आयोजित होने वाला था। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कोरोना गाइडलाइन के तहत मेले को स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं।





नहीं लगेगा लॉकडाउन : डॉ. मिश्रा ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन (lockdown) का कोई प्रस्ताव गृह विभाग के पास विचाराधीन नहीं है। लॉकडाउन या कर्फ्यू की ओर नहीं जा रहे हैं। पिछली बार के वैरिएंट से यह वैरिएंट अलग है। पिछली बार की परिस्थितियां अलग थी और इस बार की अलग है। इस वजह से फिलहाल सावधानी बरतने पर ही हम पूरी ताकत लगा रहे हैं। 



Madhya Pradesh corona infection Lockdown Positive Bhopal collector Avinash Lavania science fair