14000 शिक्षकों को राहत, CM राइज स्कूल के शिक्षकों की नहीं लगेगी इलेक्शन ड्यूटी

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
14000 शिक्षकों को राहत, CM राइज स्कूल के शिक्षकों की नहीं लगेगी इलेक्शन ड्यूटी

Bhopal. एक तरफ चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए मेडिकल का सहारा लेने वाले शिक्षकों पर कलेक्टर सख्त नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ राज्य सरकार ने चुनिंदा शिक्षकों को चुनाव में ड्यूटी से मुक्त रखा है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। ये सुविधा चुनिंदा स्कूल के शिक्षकों को ही मिलेगी। इनमें वो शिक्षक शामिल हैं जो सीएम राइज स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।



सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी



प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सरकारी शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त किए जा चुके हैं। ऐसे में अधिकांश शिक्षक चुनाव ड्यूटी में ही व्यस्त रहेंगे। सीएम राइज स्कूल भवनों को भी चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है।



14 हजार प्राचार्य और शिक्षकों को राहत



कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा गया है कि सीएम राइज योजना के तहत अभी 275 स्कूल चयनित किए गए हैं। इन स्कूलों को नवीन शैक्षणिक सत्र में प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए आवश्यक तैयारियों के कारण चयनित सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखना सुनिश्चत करें। इसके अलावा इन स्कूल भवनों को भी गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखा जाए। सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश के करीब 14 हजार प्राचार्य व शिक्षकों को पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की ड्यूटी से मुक्ति मिल जाएगी।



शिक्षक संघ का कहना है कि जून के दूसरे सप्ताह में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। इस दौरान चुनाव भी रहेंगे, संघ के अनुसार चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगने से शैक्षणिक सत्र प्रभावित होगा। 


सीएम राइज शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी Madhya Pradesh News in Hindi MP Panchayat Elections 2022 भोपाल न्यूज Panchayat chunav CM Rise School Bhopal News पंचायत चुनाव Panchayat elections एमपी पंचायत चुनाव 2022 CM rise school teachers released from election duty टीचर्स की चुनाव ड्यूटी नहीं लगेगी