पन्ना का 4th सबसे बड़ा हीरा नीलाम, भट्टे में काम करने वाला व्यापारी बना करोड़पति

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
पन्ना का 4th सबसे बड़ा हीरा नीलाम, भट्टे में काम करने वाला व्यापारी बना करोड़पति

पन्ना. यहां के मध्यमवर्गीय कारोबारी सुशील शुक्ला को मिले बेशकीमती हीरे की नीलामी हो गई है। 25 फरवरी को हुई इस नीलामी में 26.11 कैरेट का यह हीरा 1.62 करोड़ रुपए में बिका। दो दिन तक चले इस ऑक्शन में हीरा कार्यालय ने 3.51 करोड़ रुपए के 88 हीरे बेचे। पहले दिन 1.65 करोड़ में 82.4 कैरेट के 36 नग हीरे बेचे गए। दूसरे दिन 58.35 कैरेट के 36 हीरों के लिए 1.86 करोड़ की बोली लगी।



ऐसे मिला पन्ना का चौथा सबसे बड़ा हीरा: पिछले 20 सालों से ईंट-भट्टे का काम करने वाले सुशील शुक्ला की किस्मत 21 फरवरी को बदल गई। असल में सुशील कई सालों से हीरा खदान में काम कर रहे थे। 21 फरवरी को उन्हें 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला। इस हीरे की नीलामी के बाद सुशील बताया कि इन पैसों का इस्तेमाल वो अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई और घर बनाने में करेंगे। 



पन्ना में कब-कब मिले बेशकीमती हीरे: 1961 में अब तक का सबसे बड़ा 44.33 कैरेट का हीरा मिला था। उसके बाद 2018 में 42.29 कैरेट और 2019 में 29.46 कैरेट का हीरा मिला था। उसके बाद 26.11 कैरेट का यह हीरा जिले का चौथा सबसे बड़ा हीरा है। 



इस तरह मिलेगी हीरे की राशि: पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि इस बार हीरे की नीलामी को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया देखने मिली। नीलामी में सूरत, मुंबई और वाराणसी समेत देश के अन्य शहरों से भी हीरा कारोबारी बोली लगाने आए। नीलाम हुए सभी हीरों से मिली राशि में से 12% रॉयल्टी और 1% TDS काटकर बाकी राशि हीरा मालिक को दी जाएगी। 


हीरा नीलामी 1crore diamond diamond trader heera Panna diamond auction हीरा कारोबारी हीरा खदान diamond mine पन्ना