एमपी पीएससी एडीपीओ परीक्षा-2021 की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ी, अब 16 अक्टूबर को एग्जाम

author-image
Vishalakshi Panthi
एडिट
New Update
एमपी पीएससी एडीपीओ परीक्षा-2021 की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ी, अब 16 अक्टूबर को एग्जाम

INDORE. एमपी पीएससी (MP PSC) परीक्षाएं तय समय पर आयोजित नहीं करा पा रहा है। इसकी वजह कभी एग्जाम पैटर्न तो कभी सिलेबस में बदलाव बन रहा है। इसलिए परीक्षाएं कैंसिल हो रही हैं। पीएससी ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPO exam-2021) परीक्षा की तारीख चौथी बार बढ़ा दी है। जबकि एडीपीओ के एग्जाम की एप्लीकेशन 7 जून 2021 को जारी हुई थी।



परीक्षा स्कीम और सिलेबस में बदलाव एग्जाम डेट चेंज होने की वजह



ये एग्जाम 5 दिसंबर 2021 को था, लेकिन 22 सितंबर को ही इसे कैंसिल कर दिया गया। तब इस परीक्षा को ऑनलाइन से ऑफलाइन किया गया था। इसके बाद एग्जाम डेट में दोबार और बदलाव हुए। ये एग्जाम 19 जून 2022 फिर 16 अक्टूबर 2022 को होना था। अब फिर से सूचना जारी कर बताया गया है कि परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। इस बार एग्जाम डेट बदले जाने का कारण परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम रिवाइज्ड बताया है। इसे लेकर अभ्यर्थी हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। एडीपीओ एग्जाम ही नहीं एमपी पीएससी की कई परीक्षाओं में ऐसा ही रहा है। इससे एस्पिरेंट्स की तैयारी पर प्रभाव पड़ रहा है। 



युवा कांग्रेस का पीएससी दफ्तर में प्रदर्शन



युवा कांग्रेस ने 1 सितंबर को पीएससी के दफ्तर जाकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ये प्रदर्शन की रिजल्ट में देरी, एमपी पीएससी-2019 मेंस एग्जाम, 2020 और 2022 की प्री के रिजल्ट को लेकर किया गया। प्रदर्शन में राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वे युवाओं को रोजगार देना ही नहीं चाहते हैं। इसलिए जानबूझकर पीएससी के मामले को उलझा रहे हैं। साथ ही तीनों परीक्षाओं के जल्दी से जल्दी रिजल्ट जारी करने की मांग उठी है।



एमपी पीएससी ने इन परीक्षाओं की तारीख में किए बदलाव









S no.


परीक्षा


विज्ञापन


परीक्षा की तय तारीख


परीक्षा की तारीख में बदलाव





1.


उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा


25 जुलाई 2022


25 सितंबर 2022


24 अगस्त 2022 को स्थगित





2.


पशु चिकित्सा सहायक सर्जन


20 सितंबर 2021


28 अगस्त 2022


28 जुलाई 2022 को स्थगित





3.


चिकित्सा अधिकारी


17 सितंबर 2021


27 सितंबर 2021 से 11 नवंबर 2021 तक इंटरव्यू


24 सितंबर 2021 को स्थगित





4.


उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो)


23 जून 2021


19 दिसंबर 2021


22 मई 2022 परीक्षा हुई





5.


राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा


22 दिसंबर 2021


19 जून 2022 को प्रारंभिक परीक्षा हुई


24 फरवरी 2022 को क्वालीफिकेशन में बदलाव





6.


स्वास्थ्य विभाग के लिए सहायक प्रबंधक परीक्षा-2021


7 जुलाई 2021


24 अक्टूबर 2021


14 अक्टूबर 2021, नई तारीख 6 मार्च 2022





7.


सहायक संचालक संवर्ग परीक्षा


2 फरवरी 2021


14 नवंबर 2021


23 जनवरी 2022 लिखित परीक्षा हुई





8.


दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा


1 फरवरी 2022


22 मई 2022


3 जुलाई 2022 परीक्षा हुई






अधिनियमों में बदलाव हुए तो उम्मदीवारों ने मांगा थोड़ा और समय



बीते दिनों कई अधिनियमों में बदलाव हुए हैं। इसलिए सिलेबस भी बदला गया है। ऐसे में एडीपीओ की एग्जाम डेट आगे बढ़ानी पड़ी। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा के लिए खुद एस्पिरेंट्स ने परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की थी। परीक्षाओं की तारीख बदलने के सभी निर्णय उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखकर लिए गए हैं।


MP PSC ADPO Exam-2021 Assistant District Prosecution Officers Exam-2021 postpone ADPO exam date 16 October 2022 एमपी पीएससी एडीपीओ परीक्षा-2021 सहायक जिला अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 स्थगित एडीपीओ परीक्षा तिथि 16 अक्टूबर 2022