INDORE. एमपी पीएससी (MP PSC) परीक्षाएं तय समय पर आयोजित नहीं करा पा रहा है। इसकी वजह कभी एग्जाम पैटर्न तो कभी सिलेबस में बदलाव बन रहा है। इसलिए परीक्षाएं कैंसिल हो रही हैं। पीएससी ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPO exam-2021) परीक्षा की तारीख चौथी बार बढ़ा दी है। जबकि एडीपीओ के एग्जाम की एप्लीकेशन 7 जून 2021 को जारी हुई थी।
परीक्षा स्कीम और सिलेबस में बदलाव एग्जाम डेट चेंज होने की वजह
ये एग्जाम 5 दिसंबर 2021 को था, लेकिन 22 सितंबर को ही इसे कैंसिल कर दिया गया। तब इस परीक्षा को ऑनलाइन से ऑफलाइन किया गया था। इसके बाद एग्जाम डेट में दोबार और बदलाव हुए। ये एग्जाम 19 जून 2022 फिर 16 अक्टूबर 2022 को होना था। अब फिर से सूचना जारी कर बताया गया है कि परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। इस बार एग्जाम डेट बदले जाने का कारण परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम रिवाइज्ड बताया है। इसे लेकर अभ्यर्थी हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। एडीपीओ एग्जाम ही नहीं एमपी पीएससी की कई परीक्षाओं में ऐसा ही रहा है। इससे एस्पिरेंट्स की तैयारी पर प्रभाव पड़ रहा है।
युवा कांग्रेस का पीएससी दफ्तर में प्रदर्शन
युवा कांग्रेस ने 1 सितंबर को पीएससी के दफ्तर जाकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ये प्रदर्शन की रिजल्ट में देरी, एमपी पीएससी-2019 मेंस एग्जाम, 2020 और 2022 की प्री के रिजल्ट को लेकर किया गया। प्रदर्शन में राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वे युवाओं को रोजगार देना ही नहीं चाहते हैं। इसलिए जानबूझकर पीएससी के मामले को उलझा रहे हैं। साथ ही तीनों परीक्षाओं के जल्दी से जल्दी रिजल्ट जारी करने की मांग उठी है।
एमपी पीएससी ने इन परीक्षाओं की तारीख में किए बदलाव
S no. |
अधिनियमों में बदलाव हुए तो उम्मदीवारों ने मांगा थोड़ा और समय
बीते दिनों कई अधिनियमों में बदलाव हुए हैं। इसलिए सिलेबस भी बदला गया है। ऐसे में एडीपीओ की एग्जाम डेट आगे बढ़ानी पड़ी। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा के लिए खुद एस्पिरेंट्स ने परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की थी। परीक्षाओं की तारीख बदलने के सभी निर्णय उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखकर लिए गए हैं।