डायमंड डे: पन्ना में मजदूर को मिला लाखों का हीरा; एक दिन में खदानों से 7 हीरे निकले

author-image
एडिट
New Update
डायमंड डे: पन्ना में मजदूर को मिला लाखों का हीरा; एक दिन में खदानों से 7 हीरे निकले

भोपाल. 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए...' फिल्म हीरा-पन्ना का ये गाना तो आपने सुना होगा। अब पन्ना (Panna) के एक मजदूर की तमन्ना पूरी हो गई है। एक मजदूर को 6 दिसंबर को कृष्णा कल्याणपुर की एक हीरा खदान (Hira, Diamond Mine) में 13 कैरेट का बड़ा हीरा मिला। इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। हीरा मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है। कल ही 6 अन्य हीरे भी मिले। लिहाजा पन्ना के लिए कल का दिन डायमंड डे (Diamond Day) साबित हुआ। पन्ना की धरती सालों से खूबसूरत हीरे उगल रही है।

बच्चे को पढ़ाऊंगा

आदिवासी किसान मुलायम सिंह को 13 कैरेट (13 Carat) का हीरा मिला। इसे देखकर उसकी आंखें फटी रह गईं। उसका कहना है कि इस हीरे से मिले पैसे से बच्चे को पढ़ाऊंगा। 

करोड़ों के हीरे

मुलायम को मिले हीरे के बारे में पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि यह बेस्ट क्वालिटी का हीरा है, जिसे अगली नीलामी (Auction) में रखा जाएगा। जो अन्य हीरे मिले हैं, उनकी कीमत भी लाखों में है। ये हीरे 13.54 कैरेट, 6 कैरेट, 4 कैरेट, 43 सेंट, 37 सेंट और 74 सेंट के हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ हो सकती है। हालांकि, इनकी असल कीमत नीलामी के समय ही पता चल पाएगी। लेकिन जिस तरह हीरे मिले हैं, उससे गरीब लोग खुश हैं, क्योंकि इससे उनका भविष्य बदल सकता है।

मुलायम सिंह को कितना पैसा मिलेगा?

13 कैरेट का हीरा खोजने वाले मजदूर मुलायम सिंह को कितना पैसा मिलेगा? इस सवाल का जवाब में हीरा कार्यालय ने बताया कि जब हीरे की नीलामी होगी तो जो भी पैसा आएगा, उसका 12% कर काटकर पूरा पैसा मुलायम को दे दिया जाएगा। अगर हीरा 60 लाख में नीलाम होता है तो मुलायम को 52.80 लाख मिलेंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

7 हीरे 60 लाख का हीरा मिला मजदूर को हीरा मिला 7 diamonds MP Panna worth 60 lakhs got diamond मध्य प्रदेश हीरा खदान पन्ना हीरा खदान The Sootr laborer पन्ना