MP: खंडवा में गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
MP: खंडवा में गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर गिरफ्तार

खंडवा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन (Injection) लगाने से एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में होम्योपैथी के एक डॉक्टर (Homeopathy Doctor) को गिरफ्तार (arrested) किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने 22 जनवरी को यह जानकारी दी।  



डॉक्टर गिरफ्तार हुआ : नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ललित गठरे ने  बताया कि सिंधी कॉलोनी में दवाखाना चलाने वाले होम्योपैथी के डॉक्टर दीपक विश्वकर्मा को शुक्रवार को भादंवि और मध्य प्रदेश आयुर्वेद परिषद अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि चार महीने पहले एक व्यापारी को कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। 



सील हुआ दवाखाना : अधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद होम्योपैथी के डॉक्टर विश्वकर्मा के दवाखाने को भी  सील कर दिया गया। अधिकारी जांच में पता चला कि होम्योपैथी के डॉक्टर ने अपने मरीज दीपक आरतानी को एलोपैथी की दवाएं दी थीं। उन्होंने कहा कि मरीज को संक्रमण हो गया था और डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।


Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Khandwa खंडवा arrested गिरफ़्तार injection homeopathy doctor Deepak Vishwakarma इंजेक्शन होम्योपैथी डॉक्टर दीपक विश्वकर्मा