MP: फूल सिंह बरैया ने DM-SP को चमड़ी में भूसा भरने की दी धमकी, CM के लिए ये कहा

author-image
एडिट
New Update
MP: फूल सिंह बरैया ने DM-SP को चमड़ी में भूसा भरने की दी धमकी, CM के लिए ये कहा

दतिया. कांग्रेस नेता (Congress leader) फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) ने पुलिस और प्रशासन को खुली धमकी दी है। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भांडेर के भूतपूर्व विधायक दलित कांग्रेसी नेता फूल सिंह बरैया का एक और विवादित बयान (controversial statement) सामने आया है। बरैया एक सभा को संबोधित करते हुए दतिया (Datia) के कलेक्टर (Collector) व एसपी (SP) को चेतावनी भरे लहजे में चमड़ी में भूसा भरने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। बरैया इतने पर भी नहीं माने और उन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री (Minister) एवं मुख्यमंत्री (Chief Minister) को फिर अपशब्द कह डाले। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि सरकार कांग्रेस की होगी, तब गृह मंत्री हों या मुख्यमंत्री कोई भी हों, मेरी 9 नंबर की चप्पल यहीं रहेगी।





चमड़ी में भूसा भरने की बात कही : मामला दतिया के किला चौक का है। वायरल वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा। दतिया के पूर्व विधायक पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने किला चौक पर आम सभा का आयोजन किया था। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक शामिल हुए थे। इस दौरान बरैया ने अपने संबोधन में कलेक्टर एसपी को तो चमड़ी में भूसा भरने की बात तो कह ही रहे हैं। जबकि वह मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को भोपाल में ही चप्पल से मारने की धमकी दे रहे हैं। बरैया हमेशा से अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहे हैं।





ये भी कहा : वीडियो में बरैया ने मंच के माध्यम से यह तक कह डाला कि 2023 में दतिया जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक होंगे और सरकार कांग्रेस की होगी तब हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर बगैर नाम लिए कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा 2023 में गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को भोपाल में ही 9 नंबर की चप्पलों से पीटा जाएगा। 



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश गृहमंत्री Chief Minister Phool Singh Baraiya फूल सिंह बरैया Congress leader कांग्रेस नेता Home Minister दतिया controversial statement विवादित बयान collector कलेक्टर मुख्यमंत्री SP एसपी Datia