/sootr/media/post_banners/a9f0e881cb87fdb5f97b4c0c6b52eb6e2344bc4bc4b87b7ea418b63800830e37.png)
भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Police Commissioner System) लागू 1 या 2 दिसंबर को लागू हो सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम मुख्य सचिव (Chief Secretary) और डीजीपी (DGP) के साथ बैठक करने वाले हैं। इसके बाद CM इसे हरी झंडी दे सकते हैं। इसके बाद सिस्टम लागू होने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैबिनेट (Cabinet) और विधानसभा (Assembly) से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। भोपाल के 32 और इंदौर के 34 थाना क्षेत्रों में यह सिस्टम लागू करने की तैयारी है।
मुंबई की तर्ज पर क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक सिस्टम
भोपाल-इंदौर में मुंबई की तर्ज पर क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक के लिए अलग-अलग DCP नियुक्त होंगे। इनके अधीन 2-2 SP लेवल के अफसर तैनात रहेंगे। क्राइम ब्रांच के जिम्मे गंभीर अपराधों की छानबीन का काम रहेगा। शहर के ट्रैफिक सिस्टम को दुरस्त करने का जिम्मा ट्रैफिक डीसीपी के पास रहेगा।
नए सिस्टम में पुलिस अफसर और उनका ओहदा
अधिकारी |
नगर निगम सीमा के सभी थाने शामिल होंगे
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि दोनों शहरों की नगर निगम सीमा में आने वाले थाने इसमें शामिल होंगे। देहात के थाने नहीं रहेंगे, लेकिन देहात के जिन थानों में शहरी क्षेत्र आता है, उन्हें शामिल करेंगे। दोनों जिलों में अलग-अलग पुलिस कमिश्नर रहेंगे। जिस दिन नोटिफिकेशन निकलेगा, उसी दिन अफसरों की पोस्टिंग कर दी जाएगी। इसे ना कैबिनेट में लाने की जरूरत है, ना ही विधानसभा में लाने की।
CM ने नवंबर में की थी घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 नवंबर (रविवार) को भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की घोषणा की थी। इसके अगले ही दिन 22 नवंबर (सोमवार) को पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ) ने ड्राफ्ट तैयार कर राज्य शासन को भेज दिया था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube