MP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा: 12 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम,ये है जरूरी नियम

author-image
एडिट
New Update
MP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा: 12 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम,ये है जरूरी नियम



मध्य प्रदेश में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Exam 2022) आयोजित होने जा रही है। करीब तीन साल से अटकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी को मध्यप्रदेश के 13 शहरों में आयोजित होगी। जिसमें   भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित अन्य शहर शामिल हैं. परीक्षा में कोविड-गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा।





74 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा: ये परीक्षा 17 फरवरी तक होगी। प्रदेश भर परीक्षा के लिए 13 शहरों में 74 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। इसमें कुल 12 लाख 72 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं भोपाल में 16 केंद्रों पर ढाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 





इन नियमों का पालन जरूरी







  • केंद्र में प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ धोना और हैंड सैनिटाइजर करना जरूरी।



  • प्रवेश के समय, एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर के तापमान (थर्मो गन्स) की जांच की जाएगी।


  • उम्मीदवारों को केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है।


  • केंद्र के बाहर लैब नंबर की जानकारी नहीं होगी। उम्मीदवार को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवत (डिटेल्स) भरा हुआ लाना होगा।


  • उम्मीदवारों को हर समय एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। किसी भी स्थिति में किसी भी स्थान पर भीड़ नहीं लगाई जा सकती है।


  • परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र में उल्लेखित सरकार (केंद्रीय/राज्य) के covid-19 निर्देशों/सलाह का पालन अनिवार्य होगा।


  • रफ कार्य के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के डेस्क पर A-4 साइज के 5 पेपर/शीट रखी जाएंगी।


  • उम्मीदवार शीट की जरूर होने पर अलग से ले सकता है।


  • परीक्षा के दौरान पेन, पेंसिल और रबर के साथ मास्क लाना होगा। इसके साथ परीक्षा संबंधी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ रखना होगा।


  • एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, अलग से फोटो, खुद की हैंड सैनिटाइजर (50 ml) और पारदर्शी पानी की बोतल रख सकते हैं।


  • परीक्षा दो पालियों में होगी। एक पारी के पूरा होने पर, उम्मीदवारों को एक समय में एक कतार में बाहर जाने की अनुमति होगी। केंद्र प्रमुख के निर्देशों के बाद ही सीट से उठ सकते हैं।


  • अभ्यर्थी को ड्रॉप बॉक्स के पास उपलब्ध कर्मचारियों को प्रदर्शित करने के बाद एडमिट कार्ड और रफ शीट्स को सजेशन बॉक्स में छोड़ना होगा।


  • अगर कोई भी अभ्यर्थी बॉक्स में एडमिट कार्ड या रफ शीट्स छोड़ने से चूक जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। वह परीक्षा से अयोग्य भी हो सकता है।



     




  • MP PEB police constable exam MP E xam 2022 12 lakh candidate