भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Exam 2022) आयोजित होने जा रही है। साढ़े तीन साल से अटकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित होगी। भर्ती परीक्षा भोपाल (Bhopal), इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन के साथ 13 शहरों में आयोजित होगी। परीक्षा में कोविड गाइडलाइन्स (Corona Guidelines) का पालन किया जाएगा।
74 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा : प्रदेश भर में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 13 शहरों में 74 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। यह एग्जाम 8 जनवरी से 17 फरवरी तक दो पालियों में होगा। भोपाल में 16 परीक्षा केंद्रों पर ढाई लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा में 98 हज़ार से ज्यादा परीक्षार्थी दूसरे राज्यों के शामिल हो रहे हैं। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जा रही है।
कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा : पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई जाएगी। परीक्षा हॉल में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज़ करना अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर 6 फीट की दूरी के साथ छात्र छात्राओं को बैठाने की व्यवस्था की गई है। चेकिंग के दौरान भी छात्र छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।
दो बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा : प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional examination board) पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर चुका है। परीक्षा में शामिल होने के लिए पदों के मुकाबले 300 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे। पीईबी ने परीक्षा कराने के लिए तीसरी बार तारीख घोषित की है, इससे पहले प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड दो बार परीक्षा स्थगित कर चुका है। परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख 72 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बाहरी राज्यों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में उत्तर प्रदेश, बिहार गुजरात,छत्तीसगढ़ राजस्थान के परीक्षार्थी भी शामिल है।