मूंछें हों तो..: MP में पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, वजह- गले तक मूंछें भद्दी हैं

author-image
एडिट
New Update
मूंछें हों तो..: MP में पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, वजह- गले तक मूंछें भद्दी हैं

भोपाल. यहां पुलिस में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक पुलिसकर्मी को महज इस वजह से सस्पेंड कर दिया गया कि उसकी मूंछें बड़ी थीं। पुलिसकर्मी राकेश राणा कॉन्स्टेबल हैं और भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक (कोऑपरेटिव फ्रॉड और लोकसेवा गारंटी) के वाहन के ड्राइवर हैं।



पुलिस ऑर्डर में ये कहा गया: ड्राइवर राकेश (नंबर 1555) का हुलिया चैक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए थे और मूंछें अजीब डिजाइन से गले तक हैं। इस कारण कॉन्स्टेबल भद्दा दिखाई दे रहा है। राकेश को हुलिया ठीक करने और बाल-मूंछें सही तरीके से कटवाने के निर्देश दिए गए थे। 



Police



आदेश का पालन नहीं किया: ऑर्डर के मुताबिक, राकेश ने उसे मिले निर्देशों को पालन नहीं किया। वह बाल और मूंछें जस की तस बनाए रखने की जिद पर अड़ा रहा। यह यूनीफॉर्म सेवा की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। किसी कर्मचारी के ऐसा करने से अन्य पर भी खराब असर पड़ता है। लिहाजा राकेश को तुरंत प्रभाव से निलंबित (Suspend) किया जाता है। नियमानुसार उसे जीवन भत्ता दिया जाएगा।    


मध्य प्रदेश एमपी डीजीपी पुलिस सेवा MP DGP MP Police मध्य प्रदेश पुलिस मूंछों पर एक्शन Police Service पुलिस का फैसला The Sootr पुलिस की सख्ती Action on Mustache Police Decision