भोपाल. राजधानी में पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। दरअसल भोपाल पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए एक अलग अंदाज में ट्वीट किया। इस ट्वीट में साउथ इंडिया की मूवी पुष्पा के सीन का एक फोटो शेयर किया है। फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि कोरोना के केस कम होने लगे, तो कोविड खत्म समझे क्या…। इसके साथ में लिखा कि मास्क लगाना जरूरी है, चाहे पुष्पा हो या आप। ये पोस्ट डीसीपी भोपाल जोन-1 ट्विटर हैंडल से किया गया।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति : मध्यप्रदेश में कोरोना के केस में लगातार कमी आ रही है। 7 फरवरी को प्रदेश में 3085 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 3 और भोपाल 1 मौत रिपोर्ट हुई। अब तक कोरोना से 10 लाख 12 हजार 781 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 64 हजार 970 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना अब तक 10 हजार 668 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, एक दिन में 6527 मरीज ठीक हुए।
भोपाल में है कमिश्नर सिस्टम : मध्यप्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल में कमिश्नरी सिस्टम लागू है। इसके बाद से भोपाल पुलिस एक्टिव के साथ क्रिएटिव भी नजर आ रही है। अब तक सिर्फ नागपुर, दिल्ली, मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल से ऐसे ट्वीट किए जाते थे, जो मीडिया में चर्चा का विषय बनते थे।