MP: थाने में 'दरोगाजी चोरी हो गई' पर नाच रहे थे पुलिसकर्मी, 24 घंटे में 4.30 लाख की लूट हुई

author-image
एडिट
New Update
MP: थाने में 'दरोगाजी चोरी हो गई' पर नाच रहे थे पुलिसकर्मी, 24 घंटे में 4.30 लाख की लूट हुई

जबलपुर. यहां के शहपुरा थाने (Shahpura Police Station) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी थाना में 'दरोगाजी चोरी हो गई...' (darogaajee choree ho gaee...) पर डांस करने में मशगूल थे। जब जबलपुर पुलिस वाले डांस कर रहे थे। उसके 24 घंटे के अंदर ही शहर में 4.30 लाख रुपए की लूट हो गई। यह लूट की घटना जबलबपुर के सिहोरा थाने (Sihora Thane) की है। सिहोरा में शिव मंदिर बाबा टाल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने 4.84 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। बदमाशों ने एक व्यापारी के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल : थाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मी थाना परिसर के अंदर ही डांस करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 जनवरी का है। शहपुरा थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने ही इस वीडियो को बनाकर अपने वॉट्सऐप स्टेटस में लगाया था। बाद में इस वीडियो को वायरल भी कर दिया। हालांकि अभी तक इस वीडियो को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।



4.84 लाख रुपए की लूट : जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) जब नाच-गाने में व्यस्त थी। उसके 24 घंटे बाद शहर में सनसनी वारदात हुई। सिहोरा में शिव मंदिर बाबा टाल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने 4.84 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। यह लूट एक व्यापारी के कर्मी के साथ हुई। पुलिस के अनुसार पीड़ित झंडा बाजार स्थित पीयूष ट्रेडर्स का कर्मी मंजू यादव है, जो अक्सर ICIC बैंक में पैसा जमा करने जाता है। हर बार की तरह वह 4 लाख 84 हजार रुपए बैग में रखकर सिहोरा बैंक में जमा करने जा रहा था। बैंक से 50 मीटर पहले शिव मंदिर बाबा टाल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक पर उसके बैग पर चाकू से वार किया, बैग गिर गया। बदमाश बैग उठाकर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।


Social Media viral video dance jabalpur police Sihora Shahpura police station Sihora Police Station