भोपाल. मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संभाग कमिश्नर को लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने शासकीय हमीदिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिन्नौरी का सीमांकन कराने की बात कही है। उन्होंने कमिश्नर को पत्र में बताया है कि स्कूल के खेल मैदान पर अवैध कब्जा किया जा रहा है और स्कूल परिसर में मस्जिद बनाई जा रही है।
यह है पूरा मामला : भोपाल के शासकीय हमीदिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिन्नौरी के प्रिंसिपल तथा स्टाफ ने बीते दिनों सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पत्र लिखा था। यह पत्र स्कूल कैम्पस में अवैध कब्जा हटवाने और सीमांकन करवाने के लिए लिखा गया था। क्योंकि स्कूल की जमीन का सीमांकन नहीं हुआ है। इस कारण कुछ लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह विवाद लंबे समय से चल रहा है। इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन पहले भी कर चुका है।
मस्जिद पर विवाद : सांसद प्रज्ञा ने जो पत्र कमिश्नर को लिखा है, उसमें मस्तिद का जिक्र किया गया है। पत्र में कहा गया है कि मुझे जानकारी मिली है कि स्कूल कैम्पस में मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। इसकी जांच की जाए। इस स्कूल में छात्र-छात्राएं दोनों पढ़ते हैं। ऐसे में स्कूल में बाहरी लोगों की आवाजाही ठीक नहीं है। इसलिए कार्रवाई करें।